जॉर्डन और लेबनान से हजारों सीरियाई नागरिकों की वापसी

Syrian Citizens

मॉस्को, 07 फरवरी (एजेंसी)

जॉर्डन और लेबनान से पिछले 24 घंटों में एक हजार से अधिक सीरियाई नागरिक स्वदेश लौट गए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कल बताया गया“ पिछले 24 घंटों में 1604 से अधिक सीरियाई नागरिक लेबनान से जॉर्डन से वापस आ गए हैं और 30 आंतरिक विस्थापित भी स्वदेश लौट गए हैं।

 बयान में यह जानकारी भी दी गई कि सीरियाई सेना की इंजीनियरिंग इकाई ने अल कुआंतरा और दमिश्क प्रांतों में तीन हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र को बारूदी सुरंगों से मुक्त कर दिया है और इस दौरान 11 भारी विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है। गौरतलब है कि सीरिया में 2011 से सेना और आतंकवादी संगठनों के बीच संघर्ष जारी है और राष्ट्रपति बशर अल असद की सेनाओं को रूसी सेना मदद पहुंचा रही है। अनेक रूसी संगठन वहां पुनर्निर्माण और आधारभूत ढांचे के विकास में लगे हुए हैं।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।