अब जिला शिक्षा विभाग मुख्यालय से करेगा बजट की मांग
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। मेरी साइकिल मेरी पसंद योजना के तहत शिक्षा विभाग (District Education Department) की ओर से सोमवार को शहीद भगत सिंह खेल परिसर में दो दिवसीय साइकिल मेला लगाया गया। पहले दिन साइकिल मेले का लाभ उठाने के लिए जिले के सभी ब्लॉकों के नौवीं कक्षा के 1443 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और जिन्होंने अपनी पसंद की साइकिल लेने के लिए बुकिंग कराई। Cycle Yojana
राज कुमार शर्मा की भतीजी की रोका रस्म हुई पूरी, प्रमुख हस्तियों ने दिया आशीर्वाद
हालांकि विद्यार्थी साइकिल की सवारी तब कर पाएंगे, जब विद्यार्थियों द्वारा पसंद की गई साइकिल का बजट मुख्यालय से स्कूलों में पहुंच जाएगा। बड़े आश्चर्य की बात है कि रिमांडर पर रिमाइंडर भेजने के बाद भी पिछले दो साल में शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए साइकिल मेलों का बजट अभी तक नहीं आया है। जिससे विद्यार्थी साइकिल पर स्कूल नहीं जा सकें है। सोमवार को लगाए गए साइकिल मेले में 10 अलग-अलग साइकिल डीलर्स ने भाग लिया। मेले में डीलर्स की ओर से 3500 से लेकर 10 हजार तक की साइकिल मेले में लगाई।
अधिकतर विद्यार्थियों ने 3500 से लेकर 5500 रुपए तक की साइकिल पसंद की। साइकिल मेले के प्रथम दिन नौवीं के विद्यार्थियों की ओर से 1430 साइकिल 22 इंच व 13 साइकिल 20 इंच पसंद की गई है। अब इन साइकिलों को खरीदने के लिए 47 लाख 59 हजार 300 रुपए की डिमांड मुख्यालय को भेजी जाएगी और फिर बजट आने के बाद साइकिल विद्यार्थियों को मिल पाएगी।
आज ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थी लेंगे भाग | Cycle Yojana
मंगलवार को जिले के सभी ब्लॉकों के ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थी साइकिल मेले में भाग लेंगे। मेले में विद्यार्थी महंगी रेंजर आदि साइकिल तो अभिभावक सामान्य साइकिल दिलाने पर अड़े। विद्यार्थियों ने ऊंचे मॉडल की साइकिल पसंद की तो अभिभावक अपने बजट के हिसाब से सामान्य साइकिल के फायदे गिनाते हुए विद्यार्थियों को मनाते हुए दिखाई दिए। बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल मेले में 20 इंच साइकिल खरीदने के लिए 3100 रुपए व 22 इंच साइकिल खरीदने के लिए 3300 रुपए जीएसटी सहित दिए जाते है।
इस राशि से अधिक के बजट की साइकिल खरीदने पर अतिरिक्त राशि विद्यार्थी के अभिभावक द्वारा स्वयं वहन की जाएगी। पहले दिन साइकिल पसंद करने वाले 1443 विद्यार्थियों में से सिर्फ 13 विद्यार्थी ऐसे है, जिन्होंने छोटी यानी 20 इंची साइकिल चलाने के इच्छा जाहिर की है। बाकी सभी 1423 विद्यार्थियों ने 22 इंच यानी बड़ी साइकिल पसंद की है। जिन 13 विद्यार्थियों ने 20 इंच साइकिल पसंद की है वो सभी बड़ागुढ़ा ब्लॉक के है।
दो साल से बजट का इंतजार | Cycle Yojana
पिछले दो साल में नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा में पढ?े वाले अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं ने साइकिल मेलों में आकर 6778 साइकिलें पसंद की है तथा जिनके लिए जिला शिक्षा विभाग ने 2 करोड़ 22 लाख 26 हजार 900 का बजट मुख्यालय से मांगा गया। लेकिन बजट नहीं आने के कारण अभी तक एक भी विद्यार्थी को साइकिल नहीं मिल पाई है। इनमें कुछ विद्यार्थी तो ऐसे भी है जिन्होंने स्कूलिंग पढ़ाई भी पूरी कर ली है। लेकिन उन्हें साइकिल नहीं मिल पाई है। इसलिए कहा जा सकता है कि शिक्षा विभाग की यह योजना केवल कागजों में ही सिमट कर रह गई है। क्योंकि इस योजना के नाम पर केवल साइकिल मेला व फॉर्म ही भरवाए जा रहे हैं।
साइकिल मेले के नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दो दिवसीय साइकिल मेले के पहले दिन 1443 विद्यार्थियों ने साइकिल पसंद की है। अब पसंद की गई साइकिल के लिए विभाग से 47 लाख 59 हजार 300 रुपए के बजट की डिमांड की जाएगी।
पहले दिन किस ब्लॉक से कितने विद्यार्थियों ने पसंद की साइकिल | Cycle Yojana
ब्लॉक, लड़के, लड़कियां, 20 इंच, 22 इंच, बजट
ऐलनाबाद, 27, 08, 00, 35, 1,15,500
बड़ागुढां, 96, 84, 13, 167, 5,91,400
रानियां, 155, 159, 00, 314, 1036200
डबवाली, 109, 61, 00, 170, 561000
ओढां, 86, 65, 00, 151, 498300
सरसा, 206, 211, 00, 417, 1376100
ना.चौपटा, 92, 84, 00, 176, 580800
कुल, 771, 672, 13, 1430, 4759300
Sirsa Municipal Workers Protests: नगरपालिका सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर दिखाया रोष