International Yoga Day 2024: हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप सिंह)। विश्व योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को जिले में आयोजित हुए कार्यक्रमों में शामिल लोगों ने योग के माध्यम से फिट रहने का संदेश दिया। योग कार्यक्रमों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अलग-अलग योग क्रियाएं करते नजर आए। जिला मुख्यालय पर जंक्शन के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुए जिला स्तरीय समारोह में सुहाने मौसम के बीच 3500 से अधिक लोगों ने विभिन्न योगासन किए। International Yoga Day
जिला कलक्टर कानाराम, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, एडीएम उम्मेदीलाल मीना, एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी, उप वन संरक्षक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए और योगासन किया। इसके अलावा नगर परिषद सभापति सुमित रणवां सहित जनप्रतिनिधि भी योग कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि हुए शामिल | International Yoga Day
योगाभ्यास के बाद सभी ने बड़ी स्क्रीन के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच सुनी। जिला कलक्टर कानाराम ने लोगों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ जिला बनेगा। योग को अनिवार्य रूप से अपनाएं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गांव सतीपुरा स्थित बालाजी नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र में नशे के इलाज के लिए आवासित व्यक्तियों को योग करवाया गया।
योगाचार्य मुकेश पचार ने योग से होने वाले मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य लाभ के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि योग हमारे दैनिक जीवन में बाकी कार्य के अनुसार ही बहुत महत्वपूर्ण है। संस्था संचालक अनिल पूनिया के अनुसार केन्द्र में आवासित प्रत्येक व्यक्ति को निरंतर योगासन करवाया जाता है। नशा छुड़वाने में योग बहुत अहम भूमिका अदा करता है। इस दौरान संस्था स्टाफ डॉ. नितिन सिंह, गगन गिल, अजय कुमार, सन्तोष, अमित कुमार आदि मौजूद थे। International Yoga Day
Big Breaking : दिल्ली हाई कोर्ट का आया केजरीवाल की रिहाई पर बड़ा फैसला!