Paid Tributes: नमित श्रद्धांजलि स्वरूप नामचर्चा आयोजित
सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। डेरा सच्चा सौदा की अनुयायी रही 60 वर्षीय सचखंडवासी माता जय देवी इन्सां के नमित श्रद्धांजलि स्वरूप नामचर्चा ब्लॉक सिद्धमुख के गांव चैनपुरा छोटा में संपन्न हुई, जिसमें ब्लॉक सिद्धमुख, भादरा, तारानगर, राजगढ, राजपुरा, महराणा, नेठराणा, ददरेवा, चूरू, सरदारशहर व फेफाना, मलसीसर सहित आस पास के अन्य ब्लॉकों से हजारों की संख्या में साध संगत, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमिटी के सेवादार व जिम्मेवारों सहित रिश्तेदार और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। Sadulpur News
नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक प्रेमी सेवक शीशराम इन्सां ने ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा बोलकर किया, जिसके उपरांत चूरू जोन के समस्त ब्लॉकों एवं गांवों से पहुंचे कविराजों भाईयों ने चेतावनी भजन बोलकर उपस्थित साध संगत को अपनी सांसारिक जिम्मेवारियों के नि:स्वार्थ भाव से निर्वहन करने के साथ-साथ राम नाम के सिमरण व सृष्टि सेवा के लिए लगाने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के राजस्थान प्रान्त की 85 मेम्बर बहन आम्रपाली इन्सां एवं बलराज इन्सां ने कहा कि सचखंडवासी माता जय देवी इन्सां डेरा सच्चा सौदा के पूर्ण निष्ठावान सेवादार थी। जिन्होंने गुरूमंत्र की अनमोल दात प्राप्त कर अपना संपूर्ण जीवन इन्सानियत की सेवा में लगाने के साथ-साथ मरणोपरांत अपना शरीरदान करने का पर्ण लेकर मेडिकल रिसर्च हेतु मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया, इससे बड़ी सेवा दुनिया में कोई नहीं है। Sadulpur News
नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजली भेंट की
उन्होंने शरीरदान महादान-शरीरदान महादान-माता जय देवी इन्सां अमर रहे-अमर रहे का नारा देकर कहा कि धन्य है वह परिवार जिन्होंने मानवता की सेवा के लिए माता जय देवी इन्सां की इच्छा अनुसार मानवता के सेवा में मेडिकल रिर्सच हेतु उनका देहदान किया है तथा उनके परिवार ने भी इस राह पर अग्रसर रहने की शपथ ली है। इसी के साथ नामचर्चा में पहुंची साध संगत ने सचखंडवासी मात जय देवी इन्सां की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजली भेंट की।
नामचर्चा के समापन अवसर पर संत महापुरूषों के अनमोल वचन पढकर सुनाए गए व सामूहिक रूप से अरदास विनती बोली गई। इसी दौरान आस पास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में साध संगत ने नामचर्चा में पहुंचकर सचखंडवासी माता जय देवी इन्सां को श्रद्धांजली दी। इस मौके पर सचखंडवासी माता जय देवी इन्सां के पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे। इसी दौरान अन्य राज्यों के स्टेट मेम्बर कमेटी के सेवादारों ने भी माता जय देवी इन्सां को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। Sadulpur News