लापरवाही पर अधिकारियों की विज ने लगाई क्लास
अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला कैंट में शनिवार को गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में फरियादी पहुंचे। दरबार में ज्यादातर शिकायतें धोखाधड़ी, जमीन पर कब्जा और पुलिस विभाग से संबंधित थी। शिकायतकर्ता पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट नजर आए, कई मामलों में तो गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों की क्लास भी लगाई है और कहा कि इतनी-इतनी कार्रवाई पेंडिंग पड़ी हैं। ऐसे कैसे काम चलेगा। जनता दरबार में हिसार से पहुंची महिला ने बताया कि वर्ष 2021 में उसके बेटे की हत्या की गई थी। एक साल 84 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने बताया कि पुलिस ने कॉल करके सूचना दी थी कि उसका बेटा रेलवे लाइन पर कटा पड़ा है। मामला जीआरपी हिसार में दर्ज हुआ था। इसके बाद केस हरियाणा पुलिस में ट्रांसफर किया गया था, लेकिन आज तक क्या कार्रवाई हुई? फाइल कहां पहुंची कुछ पता नहीं है। गृह मंत्री ने संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मंत्री साहब! टांगे नहीं है और पेंशन काट दी, मैं न्याय दो
जिला यमुनानगर के गांव सालवा से पहुंचे 30 वर्षीय मनीष ने बताया कि उसकी वर्ष 2013 में हुए ट्रेन हादसे में दोनों टांगे कट गई थी। उसकी पत्नी की भी एक टांग कटी हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के एक डॉक्टर ने उसकी दिव्यांगता 100 फीसदी से घटाकर 87 फीसदी कर दी। इतना ही नहीं, उसकी पत्नी की पेंशन भी काट दी। इस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री ने तुरंत सीएमओ को कॉल करके कार्रवाई के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े:- एशिया के ताज के लिए भिड़ेंगे श्रीलंका, पाकिस्तान
फर्जी प्रमाण-पत्र पर पानीपत में लड़ा था चुनाव, कार्रवाई के निर्देश
पानीपत से पहुंचे एक शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2016 में एक प्रत्याशी ने फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर ब्लॉक समिति का चुनाव लड़ा था। सदर थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच समझौता होने के बाद एएसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की। गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी को कॉल करके तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
रोहतक में किसानों के साथ करोड़ों की ठगी मामले में एसआईटी गठित
रोहतक जिले के महम में व्यापारी द्वारा किसानों के किए गए करोड़ों रुपए के फ्रॉड मामले में गृह मंत्री ने एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। अनिल विज ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बताया गया कि व्यापारी महम के करीब 500 किसानों के 100 से 200 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया। इस मामले में गृह मंत्री ने पहले डीएसपी को जांच सौंपी थी, लेकिन कार्रवाई से असंतुष्ट आए ग्रामीणों की मांग पर अनिल विज ने एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए।
जींद एसपी की लगाई क्लास
जींद से एक महिला शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंची। पीड़िता ने बताया कि नशे की गोलियां देकर उसके देवर ने उसका रेप किया। महिला पुलिस थाना में केस भी दर्ज है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जींद एसपी को तुरंत कॉल की और कहा कि कितनी कार्रवाई पेंडिंग पड़ी हैं तो कैसे काम चलेगा। उन्होंने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।