ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों की अब खैर नहीं!

Indian Railways
Indian Railways: जयपुर जाने वाले रेलयात्री ध्यान दें

645 यात्रियों से वूसला दो लाख से अधिक जुर्माना

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा चलाया जा रहा सघन टिकट चेकिंग अभियान में अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग दल बनाकर विभिन्न रेल मार्गों पर गहन टिकट चेकिंग की गई। बीते दिवस मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा के दल ने लोहारू को बेस रखकर सरसा-भिवानी-रेवाड़ी-लोहारू-चूरु रेल मार्ग पर चेकिंग कर 164 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज कर जुमार्ने और अतिरिक्त किराए के रूप में 51 हजार 740 रुपए वसूले।

इस दल में बीकानेर के अतिरिक्त रेवाड़ी, चूरु, सरसा और भिवानी के कुल 11 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुआ। वहीं सहायक वाणिज्य प्रबंधक डॉ. कीर्ति गोयल के दल ने बठिंडा-हनुमानगढ़ को बेस रख कर सूरतगढ़-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर रेल मार्ग पर 143 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर जुमार्ने के रूप में 44 हजार 650 रुपए वसूल किए।
इनके दल में के 7 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित था। इसके अलावा इन्हीं दल द्वारा बीते शुक्रवार को इसी रेल खंड में की गई चेकिंग में 112 मामले दर्ज किए गए जिनसे रेलवे को 35,980 रुपयों का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी तरह दो दिन के सघन टिकट चेकिंग में रेलवे ने 645 यात्रियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 2 लाख 4 हजार 450 रुपए का राजस्व प्राप्त किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।