विशेष अभियान चलाकर नियमों की उल्लंघना करने पर सख्ती से निपटेगी पुलिस
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: वाहनों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूमने वालों पर पुलिस सख्ती बरतने वाली है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार प्रदेश में इस प्रकार के वाहन चालकों के खिलाफ 1 से 7 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाएगी। एसपी उपासना ने कहा कि गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के खिलाफ है। पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी तथा नियमानुसार कार्रवाई दौरान उनके चालान किए जाएंगे। कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी के शीशों में काली फिल्म नहीं लगा सकता।
काला शीशा लगे वाहन के अंदर अपराधी हैं या वीआईपी, इसका पता न तो पुलिस को चल पाता है न जनता को। काला शीशा लगे वाहनों का उपयोग अक्सर आपराधिक गतिविधियों के लिए होता है। एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और उनकी अनदेखी ना करें। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई भी नागरिक बुलेट पटाखा बजाते या गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगाए हुए पाया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Bharat Ratna: मुर्मु ने आडवाणी के आवास पर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया