Official Language Award Distribution Ceremony: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा उत्तर-1, उत्तर-2, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्रों का संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 17 फरवरी को जेईसीसी में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा एवं दिया कुमारी होंगी। इसके अलावा सांसद मंजु शर्मा व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी उपस्थित रहेंगे। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव डॉ. मीनाक्षी जौली ने बताया कि विभिन्न कार्यालयों, बैंकों एवं उपक्रमों को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। Official Language Award
साथ ही, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों (नराकासों) को नराकास राजभाषा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में कुल 110 पुरस्कार दिए जाएंगे। इस मौके पर गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के संयुक्त निदेशक राजेश श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक के.पी शर्मा, उपसचिव अनिल कुमार, केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक संतोष वेंकटरमन, पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा मौजूद रहे। Official Language Award
जयपुरिया इंस्टिट्यूट शीर्ष बिजनेस स्कूलों में शामिल