डीसी प्रीति ने ली सड़क सुरक्षा की बैठक- अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
- सड़क सुरक्षा बहुत ही गंभीर मुद्दा, मिशन मोड में कार्य करें सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित लंबित कार्यो को जल्द पूरा किया जाए, और उसकी एटीआर समय पर भेजना सुनिश्चित करें:- डीसी प्रीति
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: डीसी प्रीति ने कहा कि सड़क सुरक्षा बहुत ही गंभीर मुद्दा है। सभी संबंधित अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और सड़क सुरक्षा के नियमों को सख्ती से लागू किया जाए। अभी कोहरे का समय शुरू हो गया है, सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से जुड़े सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों की पालना सुनिश्चित करवाएं। सभी विभागाध्यक्ष समय पर एटीआर भेजना सुनिश्चित करें। Kaithal News
उन्होंने रोको और टोको का मूलमंत्र देते हुए कहा कि समय-समय पर अधिकारी वाहनों में नियमों की पालना का निरीक्षण करते रहें। जिला में सड़क एवं यातायात सुरक्षा में बेहतर करने के लिए मिशन मोड में काम करें। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। कोहरे को देखते हुए अधिकारी जल्द से जल्द पूरे जिला की सड़कों पर सफेद पट्टी, साइन बोर्ड व हादसों से बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।
डीसी प्रीति बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि हादसों में होने वाली मृत्यु से परिवार सहित देश व प्रदेश का बड़ा नुकसान होता है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह की सड़क सुरक्षा नियमों की पालना में लापरवाही से किसी की जान नहीं जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग और आरटीए विभाग यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाए और चालानिंग की संख्या बढ़ाए। डीसी ने बैठक के दौरान बिंदूवार एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की। Kaithal News
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सभी अवैध कटों व ब्लैक स्पॉट की पहचान की जाए। साथ ही अवैध कटों को तुरंत बंद करवाया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर सड़क सुरक्षा वाहन पोलिसी के तहत स्कूल बसों की नियमित जांच करें और खामियां पाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल विद्यार्थी दो पहिया वाहन नहीं चलाएं, संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ अभिभावक भी इसे गंभीरता से लें।
इस मौके पर कैथल एसडीएम अजय सिंह, कलायत एसडीएम सत्यवान सिंह मान, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, आरटीए गिरिश चावला, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी सुशील प्रकाश, डीआईओ दीपक खुराना, सीएमओ रेणु चावला के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
इस साल सड़क हादसों में 132 लोग गंवा चुके है जान | Kaithal News
आरटीए विभाग द्वारा उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि इस वर्ष अक्तूबर महीनें तक 255 हादसे हुए, जिसमें 132 लोगों की मृत्यु हुई। अक्तूबर महीने की बात करें तो इस वर्ष 36 हादसों में 25 लोगों ने जान गवाई है। वहीं चालानिंग की बात करें तो अक्तूबर माह में पुलिस विभाग द्वारा 1735 चालान किए गए, जिसमें 14 लाख 22 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार आरटीए विभाग द्वारा 81 वाहनों के चालान किए गए, जिसमें 37 लाख 14 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। सुरक्षित वाहन पोलिसी के तहत बसों की चैकिंग की गई, जिसमें 272 वाहन नियमों को पूरा नहीं करते हुए पाए गए। जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
तितरम मोड पुल पर लाइट लगाने के दिए निर्देश
डीसी ने एनएचएआई को सख्त निर्देश दिए कि वे तितरम मोड़ पुल पर लाइट लगाएं, अन्यथा उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसी प्रकार नगर परिषद तथा पुलिस को निर्देश दिए कि वे मिलकर बस स्टैंड व जिला नागरिक अस्पताल के बाहर अतिक्रमण को जल्द हटाएं। इस मुद्दे को लेकर एसडीएम की अगुवाई में एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कोर्ट परिसर के पीछे वाली सड़क पर सड़क सुरक्षा के सभी उपाय तुरंत किए जाएं।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि टयोंठा से संगरौली रोड पर साइन बोर्ड व रोड मार्किंग का कार्य जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने एमसी के अधिकारियों को बेसहारा पशुओं को रिफलेक्टिव बेल्ट लगाने तथा उन्हें जल्द से जल्द गौशालाओं में भेजने के निर्देश दिए। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Punjab Bye-Elections: ठंड के कारण धीमी रही वोटिंग, दोपहर के बाद घरों से निकले वोटर