Crime: सरसा की ये महिला हरियाणा में कर रही बड़े कांड, घर में नौकर रखने वाले हो जाएं सावधान

Crime

3 लाख 32 हजार रुपए और कुछ आभूषण बरामद

हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने (Crime) सेक्टर 9/11 स्थित मकान से सोने के आभूषण और नकदी चोरी के मामले में चोरी की आरोपी जोधका, सिरसा निवासी आरती, उकलाना निवासी अमित और राजस्थान ज्वैलर्स हिसार निवासी विकास सोनी को थाना अर्बन एस्टेट हिसार में आईपीसी की धारा 381/120 के तहत गिरफ्तार किए गए है।

सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि थाना अर्बन एस्टेट (Crime) हिसार में सेक्टर 9/11 निवासी निर्मल कुमार ने अपनी नौकरानी पर चोरी का शक जाहिर करते हुए शिकायत दी कि मैंने अपने घर पर मेरी बुजर्ग माता की देखभाल के लिए व काम करने के लिए आरती वासी जोधका जिला सिरसा नाम की महिला को नौकरानी रखी हुई थी। शिकायत में उसने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 28 मार्च को सिलिगुड़ी चले गए और 3 अप्रैल को वापस आने पर देखा कि अलमारी का लॉक टूटा हुआ था और उसमें से नकदी और सोने के आभूषण गायब थे।

मामले में जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र से बताया कि शिकायतकर्ता (Crime) निर्मल कुमार ने अपनी माता की देखभाल और घर के काम करने के लिए आरती को नौकरानी रखा हुआ था। आरोपी नौकरानी आरती, उकलाना निवासी अमित के साथ लव इन रिलेशनशिप में रहती है। आरोपी ने अमित के साथ मिलकर अलमारी का ताला तोड़ उसमे से सोने के आभूषण और नकदी चुराई थी। सोने के आभूषण चुराने के बाद दोनों आरोपियों ने राजस्थान ज्वैलर्स के विकास सोनी को आभूषण बेच दिए। जिसके बदले में विकास सोनी ने 1 लाख 32 हजार नकद, 1 लाख अमित के बैंक अकाउंट में और एक चांदी की चैन बनाकर दी और ज्वैलर विकास सोनी ने चोरी शुदा आभूषणों को पिघला दिया।

पुलिस टीम ने उपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरती से (Crime) 72 हजार रुपए, एक मंगल सूत्र और चांदी की चैन बरामद की है। अमित से 60 हजार रुपए बरामद किए है। साथ ही अमित के बैंक अकाउंट में ज्वैलर विकास सोनी द्वारा जमा करवाए गए 1 लाख रुपए भी फ्रीज करवाए जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस ने ज्वैलर विकास सोनी से 2 लाख रुपए नकद और सोने की चैन बरामद की है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। मामले में जांच जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।