Haryana Marriage: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हरियाणा की ये शादी, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान

Haryana Marriage
Haryana Marriage: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हरियाणा की ये शादी, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान

Haryana Marriage:  भिवानी(सच कहूँ/इंद्रवेश)। पूरे नवंबर महीने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में जहरीली हवा ने लोगों का दम घोंट दिया था। ऐसे में एनसीआर में आने वाले भिवानी जिला के एक गांव में एक ऐसी अनूठी शादी हुई जो पर्यावरण के जहर को अमृत बनाने की मिसाल बन गई। ये मिसाल पेश की है सरकारी नौकरी कर रहे दो जुड़वा भाइयों ने।

भिवानी जिला के झुप्पा कलां गांव निवासी दर्शनानंद के दो जुड़वा बेटों सरकारी क्लर्क के पद पर कार्यरत प्रवीन नेहरा व सरकारी कॉलेज में लेक्चरर प्रदीप नेहरा नामक इन दोनों जुड़वा भाईयों ने अपनी शादी में मिसाल पेश की। पहले ये दोनों भाई पुलिस में भर्ती हुए थे। इन दोनो भाइयों की सरकारी नौकरी होने के चलते क्रेटा गाड़ी, जिसको दहेज में लेने पर हरियाणा में काफी विवाद होते हैं, पर इन्हें दहेज में आसानी से मिल जाती पर इन्होंने बिना दहेज की शादी की। यही नहीं अपने सैंकड़ों मेहमानों को पौधे देकर पर्यावरण शुद्ध रखने का मिशन शुरू किया। सात फेरों के बाद इनके चाचा पर्यावरण प्रेमी लोकराम नेहरा ने इन्हें पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ ली। दर्शनानंद नेहरा ने बताया कि इन्होंने एक रुपया व नारियल लेकर शादी की है। हमने फैसला किया था कि दहेज के नाम पर कोई सामान नहीं लेंगे।

वहीं दुल्हे प्रदीप व प्रवीन नेहरा ने बताया कि दहेज में ली गई कार हो या अन्य कोई भी सामान, वो कुछ साल बाद खराब हो जाता है। पर हमने जो पौधे मेहमानों को भेंट के रूप में दिए हैं, वो दशकों तक लोगों के घर व पर्यावरण में महक देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here