Indian Railways:किसान आंदोलन के कारण ये ट्रेन रहेगी रद्द, कहीं ये आपकी ट्रेन तो नहीं!

Indian Railways
Indian Railways: कोटा को मिली नई ट्रेन, दिल्ली-इंदौर की कनेक्टिविटी होगी मजबूत

Indian Railways: रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगी

रेलवे द्वारा जालन्धर कैंट.चिहेडु रेलखण्डो के मध्य किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

रद्द रेलसेवाएं

गाडी संख्या 14654, हिसार-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 24.11.23 को रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं | Indian Railways

गाडी संख्या 14646ए जम्मू तवी.जैसलमेर रेलसेवाए जो दिनांक 23.11.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान की हैए वह परिवर्तित मार्ग वाया जालंधर सिटीए लोहिया खासए नकोदर एवं फिल्लौर होकर संचालित की जा रही है।
गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवाए जो दिनांक 23.11.23 को अजमेर से प्रस्थान की है। वह परिवर्तित मार्ग वाया फिल्लौरए नकोदरए लोहिया खास एवं जालंधर सिटी होकर संचालित की जा रही है। Indian Railways

यह भी पढ़ें:– सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, 1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी नियोजित