Indian Railways: पालघर, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र राज्य के पालघर यार्ड में मंगलवार की शाम एक मालगाड़ी के छह वैगन पटरी से उतर गए जिससे 20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई या यूं कहें कि ‘शॉर्ट-टर्मिनेट’ कर दी गईं। इस घटना की वजह से मुंबई-सूरत लाइन का एक हिस्सा भी प्रभावित रहा। लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में अभी तक कोई जान-माल की हानि होने की कोई सूचना नहीं मिली है। Palghar News
पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शाम 5:08 बजे पालघर यार्ड में पॉइंट नंबर 117/118 पर एक मालगाड़ी के 6 वैगन पटरी से उतर गए जिससे मुंबई-सूरत सेक्शन की अप लाइन प्रभावित हुई, 6 अप और 5 डाउन दहानू लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। पुनर्स्थापना का काम जारी है।’’
रेलवे ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘पालघर यार्ड में मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतर जाने के कारण मुंबई सूरत सेक्शन की अप लाइन प्रभावित हुई है।’’ Palghar News
बुधवार को रद्द की गई ट्रेनें | Palghar News
1. ट्रेन नंबर 09083 (विरार-वलसाड)
2. ट्रेन नंबर: 09084 (वलसाड-बोरीवली)
3. ट्रेन नंबर 09085 (बोरीवली-वलसाड)
4. ट्रेन नंबर 09159 (बीडीटीएस-वीएपीआई) बीडीटीएस-यूबीआर के बीच रद्द, यूबीआर-वापी के बीच चलेगी।
5. ट्रेन नंबर 09055 (बीडीटीएस-उधना) बीडीटीएस-बीएलडी के बीच रद्द, बीएलडी-यूडीएन के बीच चलेगी।
6. ट्रेन नंबर 12935 (बीडीटीएस-सूरत) बीडीटीएस-वापी के बीच रद्द, वापी से सूरत तक चलेगी।
7. ट्रेन नंबर 19417 (बोरीवली-अहमदाबाद) बोरीवली-वलसाड के बीच रद्द, वलसाड से अहमदाबाद तक चलेगी।
8. ट्रेन संख्या 19101 (विरार-भरूच) विरार-उधना के बीच रद्द रहेगी और उधना-भरूच से चलेगी।
9. ट्रेन संख्या 09090 (संजान-विरार)
रेलवे ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ‘‘इस व्यवधान के कारण हुई किसी भी असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं। कृपया संशोधित आगमन और प्रस्थान समय सहित नवीनतम ट्रेन जानकारी के लिए स्टेशन डिस्प्ले या पूछताछ काउंटर देखें।’’
हेल्पलाइन नंबर जारी | Palghar News
डीआरएम-मुंबई सेंट्रल ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। वापी के लिए हेल्पलाइन नंबर 02267649545 है और सूरत के लिए 02267641204 और 02612401797 है। अन्य हेल्पलाइन नंबर यहाँ देखें:
वलसाड: 02632241903
उधना: 02267641801
विरार: 02267639025
पालघर: 02267649706
वापी: 02602462341
सूरत: 02612401797
रेलवे ने कहा, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे किसी भी सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें।’’ इसमें कहा गया है कि सूरत, वलसाड, वापी, उधना जंक्शन, पालघर और बोईसर स्टेशनों पर हेल्प डेस्क उपलब्ध कराई गई है। Palghar News