Mobile Veterinary Unit: डायल करें ये टोल फ्री नंबर व घर पर ही पायें मुफ्त इलाज!

Mobile Veterinary Unit
Mobile Veterinary Unit: डायल करें ये टोल फ्री नंबर व घर पर ही पायें मुफ्त इलाज!

Free treatment of animals at home: ब्यावर (सच कहूं न्यूज)। पशुपालन विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1962 जारी किया गया है। यह एकीकृत कॉल सेंटर प्रारंभ हो गया है। इससे बीमार पशुधन का निशुल्क उपचार हो सकेगा। खुशहाल पशुपालक, समृद्धि राजस्थान के तहत पशुओं का घर पर ही निशुल्क उपचार करने के लिए मोबाइल वेटरनरी यूनिट (Mobile Veterinary Unit) की शुरूआत की गई है। यूनिट को घर पर बुलाने के लिए अब पशुपालकों को टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर जानकारी देनी होगी। इसके बाद मोबाइल यूनिट पशुपालक के घर पहुंचेगी। यह एकीकृत कॉल सेंटर बुधवार से प्रारंभ हो गया है। इसकी स्थापना पशुपालन विभाग के राजस्थान राज्य पशुधन प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान, आगरा रोड, जयपुर में की गई है। Mobile Veterinary Unit

Gold Price Today: आज फिर सोने की कीमतों में उछाल, जानें कितनी बढ़ी कीमतें

पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक क्षेत्र डॉ. अजय अरोड़ा ने बताया कि ब्यावर जिले में सात मोबाइल वेटरनरी यूनिट संचालित की जा रही हैं। इनका संचालन एकीकृत कॉल सेंटर नंबर 1962 पर प्राप्त सूचनाओं के जरिए होगा। डॉ. अरोरा ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में कॉल कर सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। मोबाइल कॉल सेंटर और मोबाइल यूनिट की सुविधा प्रात: 9 बजे से सांय 5 तक बिना किसी अवकाश के पशुपालकों को उपलब्ध कराई जाएगी।

इसमें पशु चिकित्सक, पशुधन सहायक और ड्राइवर मोबाइल की वैन में आकर सभी आवश्यक दवाइयां सहित पशु का निशुल्क उपचार करेंगे। इस अवसर पर डॉ. गौतम गायकवाड, डा. विश्वास कुमार भी उपस्थित थे। मोबाइल यूनिट में डॉ. ऋषभ मौर्य और डॉ. भरत नागर जवाजा ब्लॉक की मोबाइल गाड़ी के साथ में जाएंगे। Mobile Veterinary Unit

Rajasthan Free Scooty Yojana: मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2024 के लिए आवेदन शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here