31 अगस्त से हो रहा आगाज, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच | (Asia Cup)
- समय-स्थान अभी फाइनल नहीं, अबकी बार हाइब्रिड मॉडल में होगा Asia Cup 2023
Asia Cup 2023 के लिए समय-स्थान और तारीखों का ऐलान हो गया है। अबकी बार 2023 का एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत महाद्वीपीय चैंपियनशिप दो देशों – पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित की जाएगी। चार मैच पाकिस्तान में और बाकी नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
बता दें कि इस बार का एशिया कप पाकिस्तान में होना था लेकिन भारतीय टीम ने इसके लिए पाक जाना नहीं स्वीकारा। इसी वजह से हाइब्रिड मॉडल को चुना गया है। इसी के चलते लंबे समय से चल रहा विवाद अब पूरी तरह सुलझ चुका है। इसका आयोजन दो देशों में होगा। 2023 Asia Cup
पाकिस्तान में 4 और बाकी के 9 मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे | (Asia Cup)
पाकिस्तान में चार मैच खेले जाएंगे और बाकी के बचे 9 मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे। एशिया कप के इस एडिशन में दो ग्रुप होंगे, जिसमें प्रत्येक समूह की दो टीमें सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। एशियाई क्रिकेट परिषद ने एक बयान में कहा, सुपर 4 चरण की शीर्ष दो टीमें फिर फाइनल में भिड़ेंगी। IND Vs PAK
श्रीलंका में स्थान अभी तय नहीं | (Asia Cup)
महाद्वीपीय कप का शिखर मुकाबला 17 सितंबर (रविवार) को होगा। एशियाई क्रिकेट परिषद ने पुष्टि की है कि एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल कुल 13 वनडे मैच खेलेंगे। एशिया कप के पाकिस्तान चरण का आयोजन स्थल लाहौर मुकर्रर हो गया है। जबकि श्रीलंका में स्थानों की घोषणा अभी तक तय नहीं की गई है। Asia Cup 2023 schedule
पहले यह मैच कोलंबो में आयोजित किए जाने थे, लेकिन सितंबर में शहर में प्रतिकूल मौसम को देखते हुए इसे कैंसिल कर दिया गया। अब माना जा रहा है कि एसीसी और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) मैचों को हंबनटोटा और पल्लेकेले में स्थानांतरित हो सकते हैं। (Asia Cup)
आईसीसी विश्व कप में भिड़ने से पहले कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान एशिया कप के भव्य चरण में अपनी प्रतिद्वंद्विता साबित करेंगे। एशिया कप 2023- 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाला है। (Asia Cup)