राखी पर इस बार बहनें फ्री में नहीं कर पाएंगी सफर

Rakhi-Festival

 कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर सरकार इस बार नहीं देगी सुविधा

सच कहूँ/अनिल कक्कड़ चंडीगढ़। हर साल की तरह इस बार हरियाणा में बहनों को बसों की फ्री में यात्रा की सेवाएं नहीं दी जाएंगी। हरियाणा परिवहन मंंत्री मूलचंद शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के केस प्रदेश में बढ़ रहे हैं। इसके चलते केन्द्र और प्रदेश सरकार की गाईडलाइन के मुताबिक बहनों को इस बार रोडवेज की बसों में फ्री सफर का फायदा नहीं दिया जा सकता। मूलचंद शर्मा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरका की गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करनी है, जिसके चलते बसों में फ्री सफर की सुविधा की इजाजत नहीं दी गई है।

14 सालों से रक्षाबंधन पर मिलती थी फ्री बस सुविधा

आपको बता दें कि पिछले 14 सालों से लगातार सरकार की तरफ से बहनों के लिए रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाती रही है। इसमें महिलाओं के साथ बच्चो को भी फ्री बस सफर करने की सुविधा मिलती थी। इस योजना का शुभारंभ तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया था।

कोरोना के चलते सिर्फ 30 सवारियों को बस में बैठने की इजाजत

परिवहन विभाग में फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों में 30 सवारियों के ही बैठने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं काफी जगहों पर बहुत कम बसें ही सड़कों पर उतर पाई हैं। जिस वजह से परिवहन विभाग को भी करोड़ों रुपये का घाटा लग रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।