इस बार अहंकारियों को सबक सिखाएगी जनता : बतरा

Assembly elections

विस चुनाव : प्रत्याशियों ने प्रचार को लेकर कसी कमर, अब जनता के दर पर लगा रहे गुहार

  • बोले-भाजपा के कुशासन से मुक्ति का यही सही वक्त ( Assembly elections)

     कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण ने शहर में डोर टू डोर मांगे वोट ( Assembly elections)

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। रोहतक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भारत (Assembly elections) भूषण बतरा ने कहा कि आज हर आदमी कांग्रेस की विचारधारा के साथ खड़ा है और भाजपा के झूठे जुमलों और जंगलराज से मुक्ति पाना चाहता है। उन्होंने कहा कि कभी खूबसूरत शहरों की फेहरिस्त में शामिल रोहतक आज एक कस्बे से ज्यादा कुछ नहीं। चारों ओर केवल भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव वह स्वयं नहीं लड़ रहे, बल्कि क्षेत्र का हर आमजन लड़ रहा है।

यह लड़ाई सत्य और असत्य के बीच बन चुकी है

भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और अहंकार के खिलाफ। यह लड़ाई सत्य और असत्य के बीच बन चुकी है, जिसमें निश्चित तौर पर सत्य की जीत होगी।यह बात कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बतरा ने शुक्रवार को शहर की विभिन्न कालोनियों में डोर टू डोर चुनाव प्रचार के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही, जबकि कांग्रेस शासनकाल में 24 घंटे बिजली पानी की सुविधा उपलब्ध थी। उन्होंने मनीष ग्रोवर पर भी निशाना साधा और कहा कि उन पर अहंकार इस कदर हावी हो चुका है कि वह किसी को भी अपमानित करने से नहीं चूकते।

  • चाहे वह शहर का आम जन हो या उनका कोई कार्यकर्ता
  • लेकिन अब उन्हें यह समझ जाना चाहिए कि उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है
  • और आने वाली 21 तारीख को वोट की चोट यह दिखाएगी
  • लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हाथ के निशान का बटन दबाकर आप एक बार फिर से रोहतक को विकास की पटरी पर वापिस ला सकते हैं। इस पर लोगों ने उन्हें विश्वास दिलवाया कि इस बार उनकी एक तरफा जीत होगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।