इस बार 15 की बजाय 25% ईवीएम रखी जाएंगी रिजर्व

This time 25% EVMs will be kept instead of 15 reserves

विधानसभा चुनाव : जरनल आब्जर्वर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश

  • अधिकारी बोले-सभी अपनी जिम्मेवारी निष्ठा से निभाएं

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। निर्वाचन आयोग द्वारा सोहना और पटौदी विधानसभा क्षेत्रों के(Assembly elections) लिए नियुक्त किए गए जरनल आब्जर्वर रिचर्ड विंसेंट डिसूजा ने मंगलवार को गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह के कॉन्फ्रेंस हॉल में चुनाव से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें अपना दायित्व निष्ठा से निभाने के आदेश दिए। उन्होंने मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के सुरक्षित रखरखाव, उनकी ट्रांसपोर्टेशन, वोटर स्लिप का वितरण, पोलिंग स्टाफ की ईवीएम पर ट्रेनिंग आदि पर बैठक में चर्चा की।

गुडगांव विधानसभा क्षेत्र में 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

गुरुग्राम के चुनाव तहसीलदार संतलाल ने डिसूजा को बताया कि जिला के(Assembly elections)गुडगाँव विधानसभा क्षेत्र में ही दो बैलट यूनिट लगेगी, बाकी तीनों विधानसभा क्षेत्र में एक-एक बैलेट यूनिट लगेगी। उन्होंने बताया कि गुडगांव विधानसभा क्षेत्र में 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की एक बैलट यूनिट पर 16 उम्मीदवारों के ही नाम आ सकते हैं। उम्मीदवारों के अलावा एक नोटा का भी विकल्प मतदाताओं को दिया जाता है।

  केवल नोटा के लिए एक बैलट यूनिट अलग से लगानी पड़ेगी

चुनाव तहसीलदार ने बताया कि 9 अक्टूबर को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग(Assembly elections)मशीन की सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन होगी। इसमें चुनाव आयोग की हिदायत के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अब 15 प्रतिशत की बजाय 25 प्रतिशत ईवीएम रिजर्व रखी जाएंगी। इसके अलावा, गुरुग्राम जिला में पोलिंग बूथों की संख्या 1122 से बढ़कर 1172 हो गई है, इसलिए नए बनाए गए 50 आॅग्जिलरी बूथों के लिए भी ईवीएम रिटर्निंग अधिकारियों को दी जाएंगी। सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन में इन्हीं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का आवंटन होगा।

कर्मचारियों को ईवीएम तथा वीवीपैट पर हैंड्स आन दी जा रही ट्रेनिंग

उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर लगाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को(Assembly elections)ईवीएम तथा वीवीपैट पर हैंड्स आॅन ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि वे चुनाव के दिन 21 अक्टूबर को मतदान सुचारू रूप से करवा सकें। डिसूजा ने कहा कि कई बार अधिकारी व कर्मचारी ओवर कांफिडेंस में ट्रेनिंग में ध्यान नहीं देते और बाद में गलती करते हैं, इसलिए सभी को अनिवार्य रूप से ट्रेनिंग दिलवाए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।