Ind vs Aus: इस खिलाड़ी ने भारत को फॉलोऑन से बचाया, भारतीय खिलाड़ियों की आई जान में जान!

Ind vs Aus
इस खिलाड़ी ने भारत को फॉलोऑन से बचाया, भारतीय खिलाड़ियों की आई जान में जान!

India and Australia 3rd Test: ब्रिस्बेन, (एजेंसी)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अभी भी मेजबान टीम के पहली पारी के स्कोर 445 रनों से 193 रन पीछे है। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा है जिसमें चौथे दिन भी रुकावट देखी गई। Ind vs Aus

भारत ने तीसरे दिन के स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन से आगे खेलना शुरू किया और उनको 74 रनों के योग पर रोहित शर्मा के रूप में एक बड़ा झटका लग गया। कप्तान रोहित सिर्फ 10 रन बनाकर कंगारू कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने। रोहित शर्मा का बल्ला फिलहाल पूरी तरह से खामोश चल रहा है और वह पूरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं।

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी | Ind vs Aus

अर्धशतक लगाने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते रविंद्र जडेजा

रोहित के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने के लिए मिली। अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने राहुल को 84 रनों के निजी स्कोर पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करके इस साझेदारी का अंत किया। राहुल ने 139 गेंदों की पारी में 8 चौके लगाए। Brisbane Test

इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी को पैट कमिंस ने सिर्फ 16 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड करके टीम इंडिया को 7वां झटका दिया। इसी बीच, दूसरे छोर पर खड़े रवींद्र जडेजा ने लगातार रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। वहीं स्टार्क ने मोहम्मद सिराज को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट करके भारत का 8वां विकेट हासिल किया। रवींद्र जडेजा की 77 रनों का पारी का अंत पैट कमिंस ने किया। जडेजा ने 123 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्का लगाया।

स्टंप्स से पहले तक भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह (10) और आकाश दीप (27) ने अंतिम विकेट के लिए 39 रन जोड़ लिए हैं और भारत को फॉलोऑन से बचा लिया है। फिलहाल बारिश से प्रभावित यह मुकाबला ड्रा की ओर बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की कोशिश भारतीय पारी को तुरंत ढेर कर तेजी से बल्लेबाजी कर भारत को चौथी पारी में जल्दी से जल्दी से उतारने की होगी। Ind vs Aus

Cricket News: इस तेज गेंदबाज ने लिया भारतीय क्रिकेट से संन्‍यास, सभी खिलाड़ी हैरान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here