T20 WC 2024: रोहित के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है अगला कप्तान, गांगुली का बयान बना चर्चा का विषय

T20 WC 2024
T20 WC 2024: रोहित के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है अगला कप्तान, गांगुली का बयान बना चर्चा का विषय

Sourav Ganguly on Future Captain: T20 विश्व कप के आगाज में अब बहुत ही कम समय बचा है और ऐसे में टीम इंडिया के पास तैयारी के लिए लिहाज से भी एक तय समय ही होगा, जिसमें वो अपने खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए मानसिक तौर पर तैयार कर पाएंगे, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली ने पंत की कप्तानी को लेकर जमकर सराहना की है, फॉर्मेट के लिहाज से देखें तो IPL T20 फॉर्मेट के तर्ज पर खेला जाता है और मौजूदा भारतीय टीम के T20 के कप्तान रोहित शर्मा के आखिरी T20 टूर्नामेंट साबित हो सकता है, जिसके बाद भारतीय टीम में T20 कप्तान के तौर पर उपकप्तान हार्दिक पंड्या के साथ ऋषभ पंत भी कप्तान के तौर पर लिस्ट में टॉप पर हो सकते हैं और ये भारतीय फैंस के लिहाज से भी पसंदीदा T20 कप्तान और साथ ही साथ तीनों फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, क्योंकि पंत के पास तीनों ही फॉर्मेट में खेलने का अच्छा अनुभव है। T20 WC 2024

Shocking News: गर्मी के मौसम में वरदान से कम नहीं है ये रेगिस्तानी फल, शरीर को देता हैं काजू-बादाम से भी ज्यादा ताकत, वजन कम करने के साथ-साथ दूर होती हैं काफी बीमारी

IPL में पंत की कप्तानी को लेकर सौरव गांगुली के बयान का एक और मतलब भविष्य में पंत को भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देखना भी गलत नहीं होगा क्योंकि सभी शीर्ष खिलाड़ी अब अपने रिटायरमेंट की और बढ़ रहे हैं और भविष्य के कप्तान के तौर पर पंत एक बड़ा नाम है।

गांगुली ने जियोसिनेमा को बताया कि पंत एक युवा कप्तान हैं, वह समय के साथ सीखेंगे, जिस तरह से वह चोट से वापसी करते हुए पूरा सीजन खेलेंगे, उन्होंने कहा कि उन्हें ऑफ सीजन के दौरान संदेह था, भारतीय खिलाड़ी खासकर जब से IPL 10 टीमों में स्थानांतरित हो गया है, उनके लिए बहुत खुशी की बात है कि वह पूरे सीजन में इतना अच्छा खेलने के लिए लौटें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ संघर्ष के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज को निलंबित किए जाने के बाद पंत की कप्तानी में डीसी ने 13 मैचों में सात मैच जीते, उन्होंने 40.55 की औसत से 446 रन भी बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए उसे मेरी शुभकामनाएं है, समय के साथ वह एक बेहतर कप्तान बन जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी पहले दिन से महान कप्तान नहीं होता, लेकिन वह एक सहज कप्तान है वह मैदान पर निर्णय लेता है अधिक समय के साथ वह बेहतर हो जाएगा।