UP Railway News: खुशखबरी: यूपी के इन शहरों और इन गांवों से होकर गुजरेगी ये नई रेलवे लाईन, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे प्रोपर्टी के दाम

UP Railway News
UP Railway News: खुशखबरी: यूपी के इन शहरों और इन गांवों से होकर गुजरेगी ये नई रेलवे लाईन, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे प्रोपर्टी के दाम

UP Railway News:  मुज्जफरनगर, राहुल कुमार प्रजापति। आपको बतां दे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को आपस में मिलाने वाली देवबंद-रुड़की रेल रेलवे लाइन का निर्माण कार्य की शुरूआत हो चुकी है। वहीं रेलवे विभाग के अनुसार इस रेल लाइन का कार्य इसी वर्ष सम्पूर्ण कर लिया जाएगा। इस रेलवे लाइन का कार्य समाप्त होने के पश्चात दिल्ली से हरिद्वार के सफर में मात्र एक घंटे का समय लगेगा। वहीं इस रेल लाइन की लम्ंबाई 27.45 किलोमीटर लंम्बी हैं। जानकारी के इस रेलवे लाइन का कार्य 18 वर्ष पहले शुरू कि या गया था। लेकिन किसी कारण वस इस कार्य को बीच में ही रोंकना पड़ा। जिसके पश्चात इस रेलवे मार्ग का काम अपने निर्धारित समय वर्ष 2021 के दरमियान शुरू नहीं किया जा सका था। आपकों बता के वर्तमान में इसका काम प्रगति पर चल रहा हैं।

Cricket News: इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में ठोका है तिहरा शतक, गेंदबाजों ने मांगी रहम की भीख

उत्तर प्रदेश के इन गांवों से होकर गुजरेगी रेलवे लाइन | UP Railway News

बता दें कि इस रेलवे लाइन का काम पिछले 5 महीनों से बड़ी तेजी से चल रहा है। जहां उत्तराखंड में इस रेलवे मार्ग की लंबाई 10 किमी है, तो वहीं यूपी में इसकी लंबाई17 किमी है। यह रेलवे लाइन सहारनपुर के 14 गांवों से गुजरती है। जिनमें मंझौल जबरदस्तपुर, जाटौल, बंहेड़ा खास, साल्हापुर, माजरी, नियामत, रामपुर, चकरामबाडी, दिवालहेड़ी, दुनीचंदपुर, असदपुर करंजाली, नूरपुर और देवबंद हदूद के गांवों से 87 हेक्टेयर भूमि खरीदी जा चूकी हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में स्थ्ति हरिद्वार जिले के 11 गांवों से 51 हेक्टेयर भूमि खरीदी जा चूकी हैं।

वर्ष के अंत तक तैयार होगा रेलमार्ग | UP Railway News

बताया जा रहा कि रेल मार्ग वर्ष के अंत तक बन जाएगा। यह रेल मार्ग बनने के पश्चात दिल्ली से रुड़की की दूरी मात्र 33 किमी. तक घट जाएगी। वहीं यह वर्तमान में जो ट्रेन रुड़की से टपरी होकर गुजरती है। उसी दौरान रेलवे लाइन तैयार होने के बाद ट्रेन रुड़की से सीधा देवबंद होकर जाएगी, और मुख्य रेलवे लाइन पर ट्रॉफिक भी कम हो जाएगा।

28 किमी की दूरी होगी कम | UP Railway News

वर्तमान में दिल्ली से हरिद्वार की ट्रेन मुजफ्फरनगर या सहारनपुर से होकर ही जाती हंै। इसी मार्ग में टपरी और सहारनपुर मुख्य रेलमार्ग हैं। उसी बीच देवबंद से टपरी वाया रुड़की लगभग 60 किमी की दूरी पर है तो वहीं सहारनपुर से इसकी दूरी लगभग 76 किमी पड़ती है। वही इस दूरी को अब दो घंटे में पूरा कर सकते है। इस रेल लाइन के बनने से पश्चात लगभग 28 किमी की दूरी कम हो जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली से देहरादून जाने में भी काफी कम समय लगेगा।