UP Metro News: मुज्जफरनगर (सच कहीं/अनु सैनी)। ग्रेटर नोएडा के लोग काफी दिनों से मेट्रों की मांग कर रहे हैं, और इतने इंतजार के बाद अब अच्छी खबर सामने आई हैं, यहां अगल चार महीने में गाजियबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्त होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल और मेट्रो का काम शुरू किया जाएगा। सरकार ग्रेटर नोएडा को लगातार विकास के पथ पर आगे लेकर जा रही हैं, यहीं देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा यानी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बन रहा हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी के साथ ही कई औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किए जा रहे हैं। ऐसे में ग्रेटर नोएटी की NCR के अन्य शहरों से कनेक्टिविटी को और भी बेहतर किया जा रहा हैं।
Property Market: क्या प्रॉपर्टी का भाव गिरेगा, बाजार में आएगी मंदी? जानिये एक्सपर्ट की राय…
जल्द से जल्द काम किया जाएगा | UP Metro News
दरअसल नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को एक्वा लाइन कॉरिडोर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक विस्तारित कने की मंजूरी मिल चुकी हैं, चुनाव खत्म होने के बाद काम में तेजी लाए जाएगी और जल्द से जल्द काम किया जाएगा। वहीं इसके विस्तार में 11 नए स्टेशन शामिल होंग, वहीं सेक्टर 61 पर एक इंटरचेंज स्टेशन बी होगा जहां यात्री एक्वा लाइन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ब्लू लाइन के बीच अदला-बदली कर सकते है। बता दें कि इंटरचेंड स्टेशन और एक्सटेंशन का लक्ष्य नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के यात्रियों को नोएडा और दिल्ली से तेज और सीधी कनेक्टिविटी देना हैं। जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा सेक्टर 51 को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ने वाली एक्वा लाइन मेट्रो के लिए इस प्रोजेक्ट में कुल 11 स्टेशन बनेंगे, हालांकि, RRTS ने 11 स्टेशनों पर भी एक्वा लाइन मेट्रो का स्टॉपेज होगा, बता दें कि इन 11 में गाजियाबाद का स्टेशन शामिल नहीं किया जाएगा। UP Metro News
11 स्टेशनों मेः-
नोएडा सेक्टर 51
नोएडा सेक्टर 61
नोएडा सेक्टर 70
नोएडा सेक्टर 122
नोएडा सेक्टर 123
ग्रेटर नोएजा सेक्टर 4
इकोटेक 12
ग्रेटर नोएडा सेक्टर 2
ग्रेटर नोएडा सेक्टर 3
ग्रेटर नोएडा सेक्टर 10
ग्रेटर नोएडा सेक्टर 12 और ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 5 शामिल हैं।
वहीं गलियारा 17.43 किलोमीटर का फैला हुआ है और इसमें 11 स्टेशन हैं, जिसकी अमुमानित लागत 2,991.60 करोड़ रुपये हैं। UP Metro News