Tips for Monsoon: जैसे ही बरसात का मौसम शुरू होता हैं वैसे ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ जाता हैं, शाम होते ही तो मच्छर मधुमक्खी की तरह भिन-भिनाने लगते हैं और काटना शुरू कर देते हैं। हालांकि मच्छरो को भगाने के लिए बाजार में कई मॉस्किटो रेपेलेंट मिलते हैं लेकिन वह सब इतने प्रभावी नहीं होते हैं कि मच्छरों को भगा सकें। ऐसे में आप कुछ ऐसे पौधे लगा सकते हैं जो घरों से मच्छरों की चुटकी में ही भागा देंगे, तो चलिए जानते हैं इन औषधीय पौधों के बारे में… Monsoon Tips:
तुलसी:- औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी के पौधे की महक मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती हैं, वही इसके अलावा इसकी महक अन्य उड़ने वाले छोटे-छोटे कीड़ों को भी दूर भगाती हैं, इसलिए घर में तुलसी का पौधा लगाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं, तो आप भी इस मानसून इस औषधीय पौधे को अपने आंगन में लगाएं और मच्छरों को घर से दूर भगाएं।
RBI 2000 Notes: 2000 रुपये के नोट को लेकर आरबीआई ने दी बड़ी जानकारी
पुदीना:- बता दें कि पुदीने की खुशबू में मच्छरों को भगाने की क्षमता होती हैं, इसकी पत्तियों से निकलने वाली तीखी गंध दूसरी तरह के कीड़ों को भी दूर भगाती हैं, पुदीने को आप गमले में उगा कर अपने आंगन में रख सकते हैं, बता दें की इसके लिए नरम मिट्टी व अच्छी जल निकासी की भी आवश्यकता होती हैं। इस पौधे को आसानी से आप अपने घर में लगा सकते है, जिससे मच्छर आपके घर से दूर रहे। Monsoon Tips
गेंदे का पौधा:- गेंदे का पौधा सिर्फ एक सजावटी पौधा नहीं है बल्कि यह एक नेचुरल मॉस्किटो रेपेलेंट हैं, इसमें कई ऐसे गुण होते हैं, जो उसे घर के लिए एक अद्भुत फूल बनाते हैं, इस पौधे के फूल और पंखुडियां से एक खास सुगंध निकलती हैं, जो मच्छरों के लिए काफी हानिकारक होती हैं, यहीं वजह है कि मच्छर इसके करीब आने से डरते हैं, आप भी इस पौधे को अपने घर में लगा सकते हैं।
मॉस्किटो रेपेलेंट:- मच्छरों को दूर भगाने के लिए बाजार में मिलने वाला उत्पाद मॉस्किटो रेपेलेंट में लैवेंडर आॅयल का इस्तेमाल किया जाता हैं, ऐसे में अगर आप लैवेंडर को अपने घर में लगाएंगे तो इसकी खुशबू से मच्छर दूर भागेंगे. मच्छरों को घर से भगाने में लैवेंडर काफी मददगार साबित होता हैं, मच्छरों को इस पौधे की खुशबू पसंद नहीं होती हैं, इसलिए जहां भी यह पौधे होते हैं मच्छर वहां नहीं जाते, साथ ही लैवेंडर की खुशबू से आपको अच्छी नींद भी आएगी।
लेमनग्रास:- लेमनग्रास एक ऐसा पौधा हैं जिसमें कई औषधि गुण पाए जाते हैं, यह हेल्थ के लिए काफी लाभदायक माना जाता हैं, अगर आपको अपने घरों से मच्छर भगाने हैं तो आप इसको अपने आंगन में लगा सकते हैं. मच्छऱ लेमन ग्रास से कोसो दूर रहते हैं, यह ग्रास मॉस्किटो रेपेलेंट का काम भी करती हैं, इस मानसून आप भी इस पौधे को अपने घर में लगा सकते हैं।