UP Metro News: उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहरों को जोड़ेगी ये मेट्रो, बनेंगे 11 नये स्टेशन, प्रोपर्टी के दामों में आएगा उछाल

UP Metro News
UP Metro News: उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहरों को जोड़ेगी ये मेट्रो, बनेंगे 11 नये स्टेशन, प्रोपर्टी के दामों में आएगा उछाल

UP Metro News: नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर सहित देश के अन्य राज्यों में रेलवे विभाग का काम जोरो-शोरो से चल रहा है। इसी क्रम में हरियाणा के गुरुग्राम से लेकर गाजियाबाद तक भी काम मेट्रो का तेजी से चल रहा है। वहीं नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) को एक्वा लाइन कॉरिडोर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक विस्तारित करने की मंजूरी मिल चुकी है। जिसके बाद काम में जमकर तेजी आ आएगी।

Diabetes Control Diet: शरीर से शुगर को पानी की तरह सोख सकता है ‘मखाना’, जानिए कैसे

इस विस्तार में 11 नए स्टेशन शामिल होंगे। सेक्टर 61 पर एक इंटरचेंज स्टेशन भी होगा जहां यात्री एक्वा लाइन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ब्लू लाइन के बीच अदला-बदली कर सकते हैं। उधर गाजियाबाद से लेकर मेरठ तक मेट्रो का काम बहुत तेजी से चल रहा है। प्रस्तावित 11 स्टेशनों में नोएडा सेक्टर 51 (मौजूदा), नोएडा सेक्टर 61, नोएडा सेक्टर 70, नोएडा सेक्टर 122, नोएडा सेक्टर 123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 4, इकोटेक 12, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 2, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 3, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 10 शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा सेक्टर 12, और ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 5 शामिल है। प्रस्तावित गलियारा 17.43 किलोमीटर तक फैला है और इसमें 11 स्टेशन हैं, जिसकी अनुमानित लागत 2,991.60 करोड़ रुपये है।

दक्षिणी छोर से मेरठ के उत्तरी छोर को जोड़ेगी मेट्रो | UP Metro News

मेरठ मेट्रो, मेरठ के दक्षिणी छोर यानि मेरठ साउथ को उत्तरी छोर यानि मोदीपुरम से जोड़ेगी। इससे मेरठ और गाजियाबाद के लोगों को काफी सुविधा होगी। मेरठ मेट्रो ट्रैक यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों को एक से दो किमी के अंतराल पर बनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here