Expressways Highways: ये है सबसे तेज चलने वाली सड़क, दो पर तो स्पीड की कोई लिमिट ही नहीं…

Expressways Highways
Expressways Highways: ये है दुनिया की सबसे तेज चलने वाली सड़क, दो पर तो स्पीड की कोई लिमिट ही नहीं...

Expressways Highways: सच कहूं न्यूज़ राजेंद्र कुमार। भारत में एक्सप्रेसवेज पर अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है, अन्य हाईवेज पर यह स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक ही रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के दूसरे देशों में कुछ मार्गों पर अधिकतम स्पीड इससे कहीं ज्यादा हैं, दुनिया के 2 हाईवे तो ऐसे हैं, जहां स्पीड की कोई लिमिट ही नहीं हैं। वहीं आज हम आपको ऐसे ही 5 हाईवे के बारे में बताएंगे, जिन्हें दुनिया की सबसे तेज सड़क माना जाता हैं, इनमें से 2 मार्ग ऐसे हैं जिन पर कोई औपचारिक स्पीड लिमिट नहीं है, तो आइए जानते हैं इनके बारे में….

यह भी पढ़ें:–  Yoga for Grey Hair: ना आंवला, ना मेंहदी, रोजाना करें ये योगासन, काले बाल होने के साथ दूर होंगी हेयरफॉल की समस्या

जर्मन आटोबान:- जर्मनी की यह सड़क काफी प्रसिद्ध हैं, इस सड़क पर कोई भी स्पीड लिमिट नहीं हैं, यहां कई वीडियोज में आमतौर पर गाड़ियों को 200-300 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चलते देखा जा सकता हैं, अधिक क्षमता वाली गाड़ियां 400 केएमपीएच तक भी जाती हैं, ओंटोबान पर स्पीड के लिए एक आम एडवाइजरी जरूर हैं जिसमें स्पीड को 81 मील प्रति घंटा या 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक रखने के लिए कहा जाता हैं, लेकिन यह कोई कानून नहीं है, ओंटोबान की कुल लंबाई 7,982 मील हैं। Expressways Highways

आइल ऑफ मैन:यह आइरिश सागर में बसा एक टापू हैं, जो ब्रिटेन के पास हैं, यह यूके और आयरलैंड के बीच की जगह हैं, यहां पर भी सड़कों पर कोई स्पीड लिमिट नहीं हैं, हालांकि अधिकांश सड़के 2 लेन की हैं, इसलिए गैर-कानूनी न होने के बावजूद लोग बहुत ज्यादा गति से गाड़ी नहीं चलाते हैं।

पोलेंड आटोस्ट्राडा:-यह सड़क पोलेंट में हैं, यहां गाड़ी की स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती हैं, हालांकि अगर आप गाड़ी को 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक लेकर जाते हैं, तब भी आपको अथॉरिटीज कुछ नहीं कहेंगी, इसके पीछे की वजह यह हैं कि आमतौर पर पुलिस तब कोई कार्रवाई करती हैं, जब गाड़ी 10 किलोमीटर तक करीब 158 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हों।

स्लोवाकिया मोटरवेज:-स्लोवाकिया का रोड नेटवर्क पूर्वी यूरोप में सबसे तेज रोड नेटवर्क में से एक माना जाता हैं, इस देश के अधिकांश हाईवे पर गाड़ियों की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा हैं, हालांकि देश इसे और बढ़ाकर 160 केएमपीएच पर लाने का विचार कर रहा हैं।