मेरठ (रकम सिंह)। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र में सर्वप्रथम अरदास लगाकर पूज्य गुरु जी को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी, इसके पश्चात नाम चर्चा का आयोजन किया गया साथ ही साथ सड़क पर राहगीरों के लिए मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई गई। 25 जरूरतमंद बच्चों को पहनने के कपड़े एवं लिखने के लिए काफी कैंसिल की किट वितरित की गई। कार्यक्रम में मेरठ जनपद के 85 मेंबर ब्लॉक प्रेमी सेवक एवं सभी 15 मेंबरों ने सहयोग प्रदान किया।
