सरसा ब्लॉक ने ऐसे मनाया रूहानी स्थापना माह व थ्री-इन-वन एमएसजी भंडारा!

Sirsa News
नामचर्चा की समाप्ति पर जरूरतमंदों को राशन वितरित करती साध-संगत

ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में फूड बैंक मुहिम के तहत 31 जरूरतमंदों को बांटा राशन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा का रूहानी स्थापना माह व थ्री-इन-वन एमएसजी भंडारा महीने और मीत प्रोपर्टी व कैर्ट्स के शुभारंभ अवसर पर रविवार को सरसा ब्लॉक की ओर से जोन नंबर 3, हिसार रोड स्थित खैरपुर, नहर कॉलोनी में ब्लॉकस्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक के विभिन्न जोनों व गांवों से बड़ी संख्या में साध-संगत ने भाग लिया और गुरु महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा की समाप्ति पर फूड बैंक मुहिम के तहत मीत प्रोपर्टी व कैर्ट्स के संचालक बिट्टू इन्सां की ओर से 31 जरूरतंद परिवारों को राशन बांटा गया। Sirsa News

मीत प्रोपर्टी व कैर्ट्स के संचालक को पूज्य गुरु जी का पावन स्वरूप भेंटकर बधाई दी।

रविवार को सुबह 7 से 9 बजे तक आयोजित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर की गई। इसके पश्चात कविराजों ने सुंदर भजन वाणी के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने उपस्थित साध-संगत को धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह व थ्री-इन-वन एमएसजी भंडारा महीने की दोहरी खुशी की बधाई दी।

उन्होंने साध-संगत को रूहानी स्थापना माह व थ्री-इन-वन एमएसजी भंडारा महीने पर अधिक से अधिक 167 मानवता भलाई कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अंत में सुमिरन करके व अरदास बोलकर तथा प्रसाद बांटकर नामचर्चा का समापन किया गया। वहीं नामचर्चा की समाप्ति पर ब्लॉक कमेटी की ओर से मीत प्रोपर्टी व कैर्ट्स के संचालक को पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन स्वरूप भेंटकर बधाई दी। इस अवसर पर सभी जोनों की प्रेमी समिति के सदस्य, प्रेमी सेवक व साध-संगत तथा शहर के गणमान्यजन मौजूद रहे। Sirsa News