MSG Three-in-One Bhandara: शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में ऐसे मनाया गया डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना दिवस

Sri Gurusar Modia News
MSG Three-in-One Bhandara: शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में ऐसे मनाया गया डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना दिवस

MSG Three-in-One Bhandara: गोलूवाला (सच कहूँ/ सुरेन्द्र गुम्बर)। सोमवार को शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल (Shah Satnam Ji Girls School) श्री गुरुसर मोडिया में ‘डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना दिवस’ के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्राओं द्वारा भजनों के द्वारा गुरु की महिमा का गुणगान किया गया। वहीं छात्राओं ने भाषण द्वारा डेरा स्थापना व पूजनीय बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज, पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की जीवोद्धार यात्रा तथा पूज्य गुरुजी के द्वारा संचालित 168 मानवता भलाई के कार्यों पर प्रकाश डाला। Sri Gurusar Modia News

इधर छात्राओं ने सफाई महा अभियान की मुहिम को कोरियोग्राफी के द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा अपने आस- पास के वातावरण को साफ रखने का संदेश दिया। छात्राओं ने मारवाड़ी नृत्य व माइम भी प्रस्तुत किए गए। सभी कक्षाओं की छात्राओं द्वारा ‘बर्ड-फीडर’ मुहिम के तहत पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासिका डॉ. नवजोत कौर गिल व उपप्राचार्या मि.विमला ने सभी को इस पावन दिवस की बधाई देते हुए पूज्य गुुरुजी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। Sri Gurusar Modia News

थ्री इन वन एमएसजी भंडारा व डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना भंडारा दुनियाभर में मनाया गया