Blood Donation: सरसा (सच कहूूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा रोड़ी के एक सेवादार ने पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा अनुसार अपनी बेटी के जन्मदिन की खुशी में रक्तदान करके अपनी खुशियों को चार-चांद लगाए। Sirsa News
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों अनुयायी अपनी खुशी के हर मौके पर कोई न कोई इंसानियत की भलाई का कार्य करते हैं, क्योंकि संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचन हैं कि अपनी खुशी के हर मौके पर इंसानियत की भलाई का कार्य अवश्य करें, जिससे आपकी खुशी दुगुनी-चौगुनी बढ़ जाएगी। इन्हीं वचनों पर को अमल में लाते हुए सरसा के ब्लॉक रोड़ी के सेवादार जिले सिंह ने अपनी बेटी प्रांजल के 5वें जन्मदिन पर शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सरसा में जाकर जरूरतमंद मरीज के इलाज में मदद को रक्तदान करके अपनी खुशी का इजहार किया। Sirsa News
बच्चों को बूट, जुराब व कॉपी-पेन का नि:शुल्क वितरण