मुंबई (एजेंसी)। दिल्ली कैपिटल्स टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे का कहना है कि इस साल का आईपीएल हम सभी लोगों के लिए एक अलग अनुभव होगा। आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। इसके लिए दिल्ली की टीम कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में गुरुवार को यूएई जाने के लिए मुंबई पहुंची। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल फ्रेंचाइजी को सुरक्षा के मद्देनजर प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। आईपीएल का आ?ोजन जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया जाएगा जिसके लिए बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी टीमों मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया है।
पहली बार दिल्ली टीम के लिए खेलने जा रहे रहाणे ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि यह समय हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। लेकिन सभी की तरह मैंने भी पिछले कुछ महीने में अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ पर ध्यान केंद्रित किया और अपने परिवार का ख्याल रखा। उन्होंने कहा, ‘अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करने से मुझमें सकारात्मकता आयी है। हालांकि यह आईपीएल हम सभी के लिए एक अलग अनुभव होगा। हम सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि हम मैदान पर रहने के दौरान सकारात्मक रहें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।