देहदान करने की मां की भी थी इच्छा, लेकिन कोरोना के चलते नहीं कर पाई
International boxer Krishna Sharma: रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। अंगदान को लेकर अब लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। इसी कड़ी में वीरवार को गांव सोरखी निवासी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर कृष्ण शर्मा पीजीआईएमएस पहुंचे और अंगदान व देहदान के लिए अपना फॉर्म भरा। पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ. एस.के. सिंघल ने बॉक्सर कृष्ण शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल उनकी सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वे अपने खेल के अलावा भी समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को महत्व देते हैं। Rohtak News
Actor Manoj Kumar Death: नहीं रहे हिंदी सिने जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमारअंगदान एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें एक व्यक्ति आठ लोगों की जान बचा सकता है। इस अवसर पर कृष्ण ने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग खेल चुके हैं और उन्हें इसके लिए राष्ट्रपति से अवार्ड भी मिल चुका हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मां चाहती थी कि वें देहदान करें लेकिन कोरोना में मृत्यु होने के चलते वें ये नेक कार्य नहीं कर पाईं। कृष्ण ने बताया कि अपनी मां की इस इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने अपना अंगदान व एनाटॉमी में देहदान का फार्म भरा है ताकि मरणोपरांत उनका शरीर किसी के काम आ जाए। उन्होंने कहा कि उनका अब प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक खिलाडियों को अंगदान का फार्म भरने के लिए प्रेरित करें। Rohtak News
Junior Judo Championships 2024–25: शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सरसा के खिलाड़ी विनय ने जीता सिल्वर मेडल