IND vs ENG: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने अपनी छठी जीत दर्ज की। अपने इस शानदार प्रदर्शन के बल पर और इस जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में सबसे ऊपर पहले स्थान पर पहुंच गया है। टीम इंडिया कोहिनूर रोहित शर्मा रहे। Mohammed Shami
इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर ही ढेर | Mohammed Shami
टॉस हारने बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरूआत झटके लगे लेकिन रोहित शर्मा की 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला जिसके दम पर 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर भारत का 229 रन बन सका। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जादुई गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर ही ढेर हो गई।
इंग्लैंड को 129 रनों पर आॅल-आउट करने में मोहम्मद शमी के साथ साथ जसप्रीत बुमराह का भी अहम योगदान रहा, दोनों ने कुल मिलाकर 7 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी 4 विकेट तो बुमराह ने तीन सफलता हासिल की। मोहम्मद शमी ने इन 4 विकेटों के साथ रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ इन 4 विकेटों के साथ मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज 40 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी ने सिर्फ 13 पारियों में 40 विकट लेने का यह कारनामा किया है। आईसीसी वनडे विश्व कप के इतिहास में अब तक केवल 12 गेंदबाज ही ऐसे हैं जिन्होंने 40 या उससे अधिक विकेट लिए हैं, लेकिन कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं था जिसने इस आंकड़े को सिर्फ 13 पारियों में छुआ हो। इसके साथ ही मोहम्मद शमी विश्व कप के 13 मैचों के बाद सर्वाधिक विकेट लेने का इतिहास भी कायम किया है। Mohammed Shami
यह भी पढ़ें:– Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश में टकराई दो ट्रेनें, 11 की दर्दनाक मौत, बचाव राहत कार्य…