वेल्स के दो शहरों को जोड़ती है ये ऐतिहासिक सुरंग

This historic tunnel connects two cities of Wales
दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं या यूं कहें कि लोग उन जगहों को भूल गए हैं। इन्हीं में से एक है वेल्स की ‘गुप्त’ रेलवे सुरंग ‘एबरनेंट’। आपने शायद इसका नाम भी नहीं सुना होगा, लेकिन एक समय था जब इस सुरंग से होकर ट्रेनें गुजरती थीं। आखिरी बार यहां से ट्रेन करीब 58 साल पहले यानी साल 1962 में गुजरी थी। उसके बाद से यह सुरंग ऐसी वीरान हुई कि यह किसी भूतिया जगह की तरह दिखने लगी। अब इस सुरंग को एक बार फिर से खोलने पर विचार किया जा रहा है।
महान निर्माणकर्ता इसामबर्ड किंगडम ब्रुनेल द्वारा वर्ष 1853 में डिजाइन की गई इस रेलवे सुरंग को साइकिल चालकों के लिए खोला जा सकता है। पहले इस सुरंग का इस्तेमाल ट्रेन से कोयला ले जाने के लिए किया जाता था। 1.4 मील लंबी यह सुरंग अगर साइक्लिस्ट और पैदल चलने वालों के मार्ग के रूप में तब्दील हो जाए तो यह यूरोप में अपनी तरह की सबसे लंबी सुरंग होगी। सैकड़ों लोगों ने भी इसे यातायात-मुक्त मार्ग बनाने की योजना का समर्थन किया है। यह सुरंग वेल्स के दो शहरों मेरथिर टाइडफिल और एबरडेयर को जोड़ती है। इस सुरंग के प्रवेश द्वार अभी भी खुले हैं, लेकिन लोगों को प्रवेश करने से रोकने के लिए गेट बंद हैं, लेकिन अब इसे खोलने पर विचार किया जा रहा है। लगभग 800 लोगों ने इससे संबंधित योजनाओं पर अपनी बात रखने के लिए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण भी किया है, जिसमें कहा गया है, ‘कम यातायात, अधिक व्यायाम। सक्रिय उपयोगकतार्ओं के लिए सुरंग को खोलना एक महान विचार है। वेल्स में इसकी अधिक जरूरत है।’ मेरथिर टाइडफिल काउंटी बोरो के काउंसलर गेरेंट थॉमस ने कहा कि हम जानते हैं कि सुरंग को फिर से खोलने की बात को लेकर लोग उत्साहित हैं, इसलिए हमने सोचा कि उनको भी इसमें शामिल किया जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।