trading news: भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। एक समय था जब दहेज में क्रेटा कार मांगने पर हरियाणा बदनाम हुआ, पर इसके उलट भिवानी में भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह की बिना दहेज के शादी वाली मुहिम रंग ला रही है। सांसद की मुहिम को आगे बढ़ाने वाले एक व्यक्ति को रामलला को मंदिर में विराजमान करने के दिन बेटी व पुत्रवधू को सरकारी नौकरी मिली तो अब दूसरे भाई ने भी बिना दहेज के बेटे की शादी की है।
Weather Alert: दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार में भूकंप के बाद मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जल्द पढ़ें
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के गांव तालु के वीरेंद्र पंघाल है, जो कि अब भिवानी शहर में रहते हैं। वीरेंद्र ने अपने बेटे पंकज की बिना दहेज की शादी की है। बता दें कि तीन साल पहले वीरेंद्र के छोटे भाई दलबीर पंघाल ने भी अपने बेटे की बिना दहेज शादी की थी। वीरेन्द्र पंघाल का कहना है कि उन्होंने सांसद चौ. धर्मबीर की मुहिम से प्रेरणा लेकर बेटे की शादी बिना दहेज की है। उन्होंने यहां तक कहा कि वो बेटे व पुत्रवधू को अगली पीढ़ी में भी बिना दहेज की शादी करने के लिए आठवां फेरा दिलाएंगे। वीरेंद्र पंघाल ने लोगों से अपील की कि वो दहेज को स्टेटस ना माने। दहेज का पैसा हर माँ बाप बेटी की शिक्षा पर लगाए तो वो अपने पैरों पर खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित बेटी दो परिवारों को आगे बढ़ाती है। Trading News
वहीं वीरेन्द्र के छोटे भाई दलबीर पंघाल ने कहा कि उसने भी सांसद धर्मबीर सिंह से प्रेरित होकर तीन साल पहले अपने बेटे की शादी बिना दहेज की थी। दलबीर ने कहा कि दहेज बहुत बड़ी बीमारी है। अपने बेटे की शादी में दहेज ना लेने की खबर मीडिया में आई तो इसके बाद कई रूठे रिश्तेदार भी उसके घर बधाई देने आए थे। वीरेंद्र पंघाल ने अपने बेटे पंकज की शादी झज्जर जिला के खेड़ी गांव की है। लगन पर आए दुल्हन के भाई मोहित ने बताया कि उसकी बहन की शादी बिना दहेज हो रही है। ये बहुत सौभाग्य की बात है। उसने बताया कि ऐसी मुहिम से समाज में बड़ा बदलाव आएगा और बहन बेटियों का मान बढ़ेगा। गौरतलब हैं कि जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर आई, लोगों ने इस मुहिम की प्रशंसा की।