UP Expressway News: मुज्जफरनगर (अनु सैनी)। पिछले काफी समय से यूपी में कई विकास के कार्य हो रहे हैं, जिसमें अब एक्सप्रेस-वे बनना भी लिस्ट में शामिल हो गया हैं, मिली जानकारी के मुताबित ये नया एक्सप्रेस-वे लगभग 700 किलोमीटर तक फैला होगा, जो पूर्वांचल के गोरखपुर को पश्चिमी यूपी के शामली जोड़ेगा, जिसका नाम ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे रखा गया हैं, वहीं इसकी खास बात ये हैं कि ये एक्सप्रेस-वे यूपी के 22 जिलों से होकर गुजरेगा, जिसके साथ ही इस राज्य की कनेक्टिविटी और भी अधिक शानदार हो जाएगी।
Cholesterol: बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने वाले तेल, दिल की सेहत के लिए फायदेमंद उपाय
कब से शुरू होगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण | UP Expressway News
गोरखपुर से शामली के बीच 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वें तैयार होने के बाद यूपी दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा, बता दें कि यूपी के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे का नाम हैं गंगा एक्सप्रेस-वे हैं, जिसका काम शुरू हो चुका हैं, वहीं ये एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से हरियाणा के पानीपत तक जाएगा।
22 जिलों से होकर गुजरेगा ये एक्सप्रेस-व | UP Expressway News
कई अन्य राज्यों की तुलना में यूपी की जनसंख्या काफी अधिक हैं, ऐसे में यहां बड़ी आबादी को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस-वे के प्रोजेक्ट को डिजाइन किया गया हैं, आपको बता दें कि ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ, अयोध्या, बरेली, बस्ती, मेरठ समेत अन्य 22 जिलों से होकर गुजरेगा।
एक्सप्रेस-वे पर होगा रनवे
आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे पर आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरह एक रनवे भी बनाया जाएगा, जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी फ्लाइट्स की लैंडिंग में किया जा सकता हैं, वहीं एक्सप्रेसवे-वे के निर्माण के दौरान सुरक्षा के पैमानों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
एक्सप्रेस-वे से होगा टूरिस्ट्स को फायदा
आपको बता दें कि 22 जिलों से होकर गुजरने वाला ये एक्सप्रेस-वे टूरिस्ट्स भी काफी राहत प्रदान करेगा, आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश टूरिज्म के मामले में काफी विकास कर रहा हैं, यूपी के आगरा, वाराणसी, वृंदावन, अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज में कई टूरिस्ट प्लेस हैं, जिन्हें देखने के लिए देश और दुनिया से लोग आते हैं, ऐसे में ये एक्सप्रेस-वे लोगों के सफर को आसान बना देगा।