Salary Hike: 300% बढ़ी इस कर्मचारी की सैलरी, ख़ुशी से हुआ ‘पागल’!

Salary Hike

300% Salary Hike: नई दिल्ली (एजेंसी)। पूरे साल की मेहनत का फल मिलने का वह दिन, जिसका सभी लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं, जिसका साल भर की गई कड़ी मेहनत के बाद उनके अंदर एक उम्मीद जगती है कि उनके प्रयासों को एक नई पहचान मिलेगी तथा उनके वेतन में अद्वितीय वृद्धि होगा। लेकिन ज्यादातर देखने में यही आता है कि बहुत से कर्मचारी अक्सर अपने प्रयासों और योगदान की तुलना में अपनी वेतन वृद्धि से निराश महसूस करते हैं। अभी हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट ने नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, क्योंकि एक यूजर ने टैक्स बचाने के लिए सुझाव नेटिजन्स से सुझाव मांगा, क्योंकि उसका वेतन 300 प्रतिशत बढ़ गया था। Salary Hike

पोस्ट को राज सिंह द्वारा ‘ऑफिस मेम्स फॉर वर्किंग टीन्स (ओएमडब्ल्यूटी)’ नामक फेसबुक ग्रुप पर साझा किया गया था, जो 2021 से समूह का सदस्य है। समूह के एक शीर्ष योगदानकर्ता, ने लिखा, ‘‘दोस्तों! मेरा वेतन 300% बढ़ गया। मैं टैक्स कैसे बचा सकता हूं।’’

जैसे ही पोस्ट उक्त फेसबुक गु्रप में शेयर हुई तभी उसने नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और जहाँ उन्होंने कुछ प्रफुल्लित करने वाले सुझाव दिए। Salary Hike

दूसरे यूजर ने पूछा, ‘‘आपने ऐसा क्या किया कि 300 प्रतिशत सैलरी बढ़ गई?’’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘‘इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद लो भाई, 100% टैक्स बचत।’’

एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया, ‘‘फर्जी दान’’, जबकि कुछ अन्य ने लिखा, ‘‘नकली किराया पर्चियां और नकली मेडिकल बिल, नकली एलआईसी का उपयोग शुरू करें’’
‘‘नौकरी छोड़ने पर, कोई वेतन नहीं, कोई टैक्स नहीं।’’

एक यूजर ने मजाक में कहा, ” 300 रहेगा… गलती से % डाला” Salary Hike

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘‘सारा पैसा दान में दे दो और पिछले दरवाजे से 98 प्रतिशत ले लो और 2 प्रतिशत उन्हें दे दो।’’

इस खबर पर अब तक लगभग 250 कॉमेंट्स प्राप्त हुए हैं। Salary Hike

PM Modi on CAA: पीएम मोदी ने INDIA गठबंधन को दी चुनौती ‘कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो…&#…