1 जनवरी, 2024 से 50 प्रतिशत होगा महंगाई भत्ता
भोपाल (एजेंसी)। सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने महंगाई भत्ते (डीए) में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 46 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की और कहा कि यह वृद्धि 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई। रिपोर्ट में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया कि 1 जनवरी, 2024 से मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में और भी वृद्धि की जाएगी और इसे 50 प्रतिशत की दर से दिया जाएगा। DA Hike
रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कर्मचारियों के लिए खुशियाँ मनाने के दो अवसर हैं: एक तो दिवाली और दूसरा मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस। कर्मचारियों का ख्याल रखना हमारी जिम्मेवारी है और अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए हमने 46 प्रतिशत महंगाई भत्ते में मंजूरी कर दी है और इसे 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी मानना जाएगा। किश्तों में एरियर दिया गया है। अब 1 जनवरी, 2024 से महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत की दर से दिया जाएगा।’’ 7th Pay Commission
दिवाली के साथ-साथ मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस भी | DA Hike
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की और वृद्धि की घोषणा करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘‘बधाई दोगुनी हो जाती है क्योंकि दो अवसर दिवाली के साथ-साथ मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Foundation Day) भी है। 1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश का गठन हुआ था और हम राज्य और देश को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं।’’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मोहन ने लिखा कि इस वित्तीय वर्ष में 4 समान किस्तों में बकाया भुगतान किया जाएगा। 1 नवंबर की योजनाओं की घोषणा की और कहा कि राज्य मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की तैयारी कर रहा है, जो दिवाली के त्यौहार में 4 चांद लगा देगा। उन्होंने कहा कि यह दिन मध्य प्रदेश के लोगों को हमारे राज्य और हमारे गौरवशाली अतीत की स्थापना की याद दिलाता रहेगा। DA Hike