Haryana: भिवानी, सच कहूँ/ इन्द्रवेश। भिवानी के लोगो के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद अब भिवानी का मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार हो गया है। अब जनता का समर्पित भी जल्द होगा। उम्मीद है कि इस जुलाई में मेडिकल कॉलेज शुरू होगा लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी। भिवानी का मेडिकल कॉलेज जो कि लगभग 12 साल पहले घोषणा हुई थी। इस कॉलेज में अच्छी सुविधा लोगों को मिलेगी कॉलेज का नाम पंडित नेकी राम कॉलेज के नाम से होगा। भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुबीर शांडिल्य के अनुसार इस कॉलेज की अनुमति के लिए सरकार को पत्र भेजा है। उम्मीद है कि जल्द अनुमति मिल जाएगी और इस जुलाई तक यह शुरू भी होगा। यहां यह भी होगा कि इस वर्ष यहां मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं लगने की भी उम्मीद है।
डा. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि इस कॉलेज के साथ साथ भिवानी के बवानीखेड़ा में उपमंडल हॉस्पिटल में भी सुविधा अधिक होंगी, इसके लिए सरकार को अनुमति के लिए पत्र भेज दिया है। जल्द ही यहां 50 से 100 बेड का हॉस्पिटल होगा। जिले के कई पीएचसी हॉस्पिटल भी फिर से बनेंगे ताकि बिल्डिंग अच्छी हो सके। मेडिकल कॉलेज की मांग पूरी होने से भिवानी के लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी। अब तक मेडिकल सुविधा के लिए भिवानी के लोगों को रोहतक या हिसार जाना पड़ता था लेकिन अब भिवानी में ये सुविधा मिलेगी।