Indian Railways: इस जिले को जल्द मिलने वाली है ये सौगात! 

Indian Railways

Indian Railways: जोधपुर (सच कहूं न्यूज)। राइकाबाग से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के साथ ही जोधपुर की राजधानी दिल्ली से इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधी कनेक्टिविटी हो गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशन में गुरुवार को डेगाना-फुलेरा रेल खंड के मकराना से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक लोको 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ाकर सफल ट्रायल रन लिया गया। अब जल्द ही जोधपुर से जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन हो प्रारंभ हो सकेगा। Indian Railways

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मकराना से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच इस 64 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग पर विद्युतीकरण के साथ ही जोधपुर मंडल पर कुल 1626 किमी रुट में से 1568 किमी रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है। अब राइकाबाग- जैसलमेर रेल मार्ग पर थैयात हमीरा से सानू रेलवे स्टेशनों के बीच सिर्फ 58 किलोमीटर लाइन का विद्युतीकरण कार्य शेष है जिसे शीघ्र पूरा करवा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जोधपुर से बीकानेर और मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के मध्य पहले से ही इलेक्ट्रिक लोको से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है।

उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के प्रमुख बिजली इंजीनियर मनीष कुमार गुप्ता ने मुख्यालय और जोधपुर मंडल के अधिकारियों के साथ मकराना से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच कराए गए विद्युतीकरण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद को मकराना से फुलेरा के बीच अप लाइन व डाउन लाइन पर 110 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से इलेक्ट्रिक लोको से सफल रन ट्रायल से शीघ्र इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करने के संकेत दिए।

इससे पहले प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर गुप्ता ने फुलेरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विद्युतीकरण कार्यकारी एजेंसी इरकॉन,उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के निर्माण विभाग व जोधपुर मंडल के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक कर जोधपुर मंडल पर रेल विद्युतीकरण कार्यों की समीक्षा की। बाद में उन्होंने फुलेरा से मकराना के बीच प्रमुख रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया जिसके तहत उन्होंने गुढा स्टेशन एसएसपी, नावा सिटी-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य ब्रिज, नावा सिटी ट्रैक्शन सब स्टेशन, समपार फाटकों, आरओबी इत्यादि का गहन निरीक्षण किया।

ये अधिकारी रहे मौजूद : निरीक्षण दौरे में मुख्य बिजली इंजीनियर (वितरण) जगदीश चौधरी, मुख्य बिजली इंजीनियर (निर्माण) विश्वेश्वर दयाल, उप मुख्य इंजीनियर अजय इसरानी, मुख्य महाप्रबंधक (इरकॉन) विमल किशोर नागर, महाप्रबंधक सीपी अरोड़ा मौजूद थे। Indian Railways

Vinesh Phogat News ‘‘वे नहीं चाहते थे कि विनेश पदक जीते। मुझे पता था कि कुछ गड़बड़ है’’