Waqf Amendment Bill Law: इस कांग्रेसी नेता ने कहा-वक्फ (संशोधन) विधेयक को लागू नहीं होने देंगे!

Jharkhand News
Waqf Amendment Bill Law: इस कांग्रेसी नेता ने कहा-वक्फ (संशोधन) विधेयक को लागू नहीं होने देंगे!

Waqf Amendment Bill Law: देवघर। संसद द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को दोनों सदनों से पारित किए जाने के बाद इस पर देश भर में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज़ हो गई हैं। झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) ने इस विधेयक का कड़ा विरोध करते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि “यह विधेयक झारखंड में किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा।” Jharkhand News

डॉ. अंसारी ने कहा कि यह विधेयक मुस्लिम समाज की भावनाओं और उनके अधिकारों के विपरीत है। उन्होंने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर केंद्र सरकार अल्पसंख्यक समाज के लिए कोई कल्याणकारी कदम नहीं उठा सकती, तो उन्हें बार-बार परेशान भी क्यों कर रही है? कभी तीन तलाक, कभी एनआरसी, कभी सीएए और अब यह वक्फ संशोधन विधेयक यह सब क्यों?” Waqf Amendment Bill 2025

“धोखा दे रहे हैं वे नेता, जिन्हें मुस्लिम समाज ने ऊपर उठाया” | Jharkhand News

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा,
“मुस्लिम समाज ने जिन नेताओं को विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों तक पहुंचाया, आज वही लोग उनके साथ विश्वासघात कर रहे हैं।”

“सुप्रीम कोर्ट का स्वागत, कांग्रेस का आभार”

डॉ. अंसारी ने कांग्रेस पार्टी द्वारा इस विधेयक के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाने के कदम की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर बिहार में आगामी चुनावों के बाद विपक्षी गठबंधन सत्ता में आता है, तो वहां भी इस विधेयक को लागू नहीं होने दिया जाएगा।

विधेयक को लेकर संसद में गहन चर्चा

उल्लेखनीय है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को विपक्ष के भारी विरोध और गहन चर्चा के बाद संसद से पारित किया गया। लोकसभा में यह विधेयक 12 घंटे की बहस के बाद देर रात 2 बजे पारित हुआ, जिसमें विधेयक के पक्ष में 288 मत और विरोध में 232 मत पड़े। राज्यसभा में भी 11 घंटे से अधिक चर्चा हुई, और देर रात लगभग 2:30 बजे वोटिंग के बाद इसे पारित किया गया। यहां विधेयक के पक्ष में 128 वोट और विरोध में 95 वोट पड़े। Jharkhand News

Waqf Amendment Bill Approved: वक्फ संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी, अब यह होगा कानून का नाम!