कैथल, सच कहूं/ कुलदीप नैन। एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिला के एक गांव को सोलर मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता के तहत 5 हजार से अधिक आबादी वाले 10 गांवों को चिन्हित किया गया है। इन ग्राम पंचायतों में से जो पंचायत इस योजना के तहत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बेहत्तर कार्य करेगी तथा तय मानकों पर खरा उतरेगी, उस गांव को सोलर मॉडल गांव बनाने के लिए सरकार द्वारा एक करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी।
एडीसी दीपक बाब लाल करवा ने बताया कि प्रतियोगिता अवधि (6 महीने) के बाद, सरकारी एजेंसी प्रत्येक संभावित उम्मीदवार गांव की सीमा के भीतर अक्षय ऊर्जा क्षमता का मूल्यांकन करेगी। इसके तहत घरों की छतों पर, सरकारी भवनों पर तथा टयूबवैल कनैक्शन आदि पर सोलर पैनल लगवाए जाने हैं। ग्राम पंचायतें इसमें अपनी सक्रीय भागीदारी निभाएं और अपने गांव के लोगों को इस बारे में जागरूक करें। इसके लिए ग्राम सचिव की अध्यक्षता में ग्राम स्तर पर टॉस्क फोर्स टीम का गठन भी किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने घरों की छत्तों पर सोलर पैनल लगवाएं। इस योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनुदान भी प्रदान किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक बढ़ावा देना है।
इन गांवों को किया गया चिन्हित
1. सौैंगल
2. किठाना
3. सजूमा
4. बालू
5. बात्ता
6. देवबन
7. कौल
8. पबनावा
9. भागल
10. खरकां
ये है योजना
अंत्योदय परिवार जिनकी सालाना आय 1.80 लाख से कम है व जिनकी सालाना बिजली खपत 2400 युनिट तक है, वे दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से 60 हजार रुपये व हरियाणा सरकार की ओर से 50 हजार रुपये अनुदान यानि कि कुल 1.10 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं । जिन परिवारों की सालाना आय तीन लाख रुपये तक है व जिनकी सालाना बिजली खपत 2400 युनिट तक है वो परिवार दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से 60 हजार रुपये व हरियाणा सरकार की ओर से 20 हजार रुपये का अनुदान यानि कि कुल 80 हजार रुपये का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद तीन किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से 78 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। केंद्र सरकार का अनुदान सभी आय वर्गों के लोगों को दिया जाएगा।