Cricket News: इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में ठोका है तिहरा शतक, गेंदबाजों ने मांगी रहम की भीख

Cricket News
Cricket News: इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में ठोका है तिहरा शतक, गेंदबाजों ने मांगी रहम की भीख

Triple Century Record in ODI: आज तक दुनिया के किसी ने भी क्रिकेटर ने वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी के दौरान तिहरा शतक नहीं बनाया होंगा। वहीं वनडे क्रिकेट के दौरान शायद किसी बल्लेबाज ने कभी ऐसा करिश्मा किया हों। क्योंकि वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक बनाना मुश्किल है, पंरतु नामुमकिन कुछ भी नहीं है। हांलाकि वनडे क्रिकेट की एक पारी में लगभग 50 ओवर होते हैं। उसी बीच एक बल्लेबाज को तिहरा शतक बनाने के लिए पूरे जनून से बैटिंग करने की आवश्यकता होती हैं। मानाकी यह बेहद चुनौतीपूर्ण कार्यो मे से एक है। क्योंकि वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक बनाना आसान काम नहीं है, लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं है।

Stomach Stone: पेट में पथरी होने पर कौन सा फल खाना चाहिए और कौन सा नहीं? यहां पढ़ें पूरी जानकारी..

स्टीफन नीरो ने ऑस्ट्रेलियाई ब्लाइंड क्रिकेटर में रचा इतिहास: Cricket News

दुनिया में एक बैटसमैंन ऐसा भी है, जिसने वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक बनाकर अपनी एक अनूठी छाप छोड़ी है, बता दें कि यह कारनामा ऑस्ट्रेलियाई ब्लाइंड क्रिकेट में स्टीफन ने किया हैं। 14 जून 2022 को स्टीफन नीरो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए तिहरा शतक बनाकर यह इतिहास रचा। ब्रिस्बेन में मैच खेलते हुए, स्टीफन ने मात्र140 गेंदों में 309 रन बनाए, जिसमें उन्होंने अपनी पारी के दौरान 49 चौके और 1 छक्का मारा था। जो किसी चमत्कार से कम नहीं था।

स्टीफन ने गेंदबाजों के छुडाए-छक्के | Cricket News

बता दें कि स्टीफन की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 541 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बोर्ड पर देखने को मिला। तो वहीं यूजीलैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के आगे घुटने टेकने पड़े, जहां न्यूजीलैंड की टीम ने मात्र 272 रन बनाए । वहीं ऑस्ट्रेलिया ने स्टीफन नीरो की बदौलत यह मैच 269 रनों के अंतर से जीतकर मैच को अपने नाम कर लिया था। स्टीफन नीरो अबतक के वनडे क्रिकेट के इतिहास में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। स्टीफन नीरो ने इस दौरान पाकिस्तान के मसूद जान का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जहां मसूद जान ने साल 1998 के ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैंच में 262 रन बनाए थे। वहीं स्टीफन ने 269 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड बना डाला।

40-40 ओवर का होता है ब्लाइंड क्रिकेट मैच | Cricket News

बता दें कि ब्लाइंड क्रिकेट मैच 40 ओवरों का होता है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न नामक जगह पर साल 1922 में ब्लाइंड क्रिकेट मैंच का आगाज हुआ। जिसमेंं ब्लाइंड क्रिकेट में टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाता था। आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट मैच में तिहरा शतक बनाने के लिए बल्लेबाज को अपनी तकनीक, धैर्य और टैलेंट पर नियंत्रण रखना है। जन्म से ही निस्टागमस के साथ पैदा होने के कारण स्टीफन की नेत्र दृष्टि कमजोर थी। स्टीफन नीरो अपने शुरूआती दस वर्ष की उम्र तक सक्षम बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते थे, परंतु जब उनकी नेत्र दृष्टि की स्थिति बिगड़ने के कारण स्टीफन को ब्लाइंड क्रिकेट मैच खेलना पड़ता था।