Rajasthan State Open Championship : हनुमानगढ़ के 13 वर्षीय इस शूटर्स का कमाल! रजत पदक पर साधा निशाना

Hanumangarh News
Rajasthan State Open Championship : हनुमानगढ़ के 13 वर्षीय इस शूटर्स का कमाल! रजत पदक पर साधा निशाना

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जयपुर के जगतपुरा में स्थित ओएसिस शूटिंग रेंज में 3 से 14 जुलाई तक आयोजित राजस्थान स्टेट ओपन चैम्पियनशिप (Rajasthan State Open Championship) में हनुमानगढ़ के जय निमिवाल ने रजत पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है। मंगलवार को खिलाड़ी जय निमिवाल के हनुमानगढ़ आगमन पर नगर परिषद सभापति सुमित रणवां, सुखदेव सिंह मारवाह, जन स्वाभिमान एकता मंच प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक सहित अन्य खेलप्रेमियों की ओर से हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कोच परमजीत सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से सात हजार से अधिक शूटर्स ने हिस्सा लिया। Hanumangarh News

शूटर्स का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

मारवाह शूटिंग संस्थान हनुमानगढ़ के खिलाड़ी जय निमिवाल ने हनुमानगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीतकर राज्य स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि जय निमिवाल ने अण्डर-16, अण्डर-19, अण्डर-21 और सीनियर-21 प्लस में अपनी दावेदारी पेश की। महज 13 साल की उम्र में जय निमिवाल् ने इन सभी कैटेगरी की प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि जय निमिवाल चार अगस्त से दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में इंडिया टीम के ट्रायल में हिस्सा लेगा। उसके बाद राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा।

कोच परमजीत सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ से कुल 22 खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉप 10 में अपनी जगह मजबूत की। नगर परिषद सभापति सुमित रणवां ने सभी खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रथम प्रयास में हर कोई सफल हो, यह जरूरी नहीं। असफलता से सीख लेकर निरन्तर प्रयास करने वाला ही खिलाड़ी होता है। उन्होंने कहा कि शूटिंग में हनुमानगढ़ के खिलाडिय़ों को उचित मंच मिल रहा है। उन्होंने टॉप 10 में रहने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर खेल में जीत मायने नहीं रखती, बल्कि खेल को खेल भावना से खेलना मायने रखता है। Hanumangarh News

ITR Late filing Penalties : निर्धारित तिथि के बाद आईटीआर भरते समय कितना भरना पड़ेगा जुर्माना! जानें, …