शहर के 33 युवा बनेंगे भाई, करेंगे 21 कन्याओं का कन्यादान

Panipat News
Panipat News:

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। Panipat News: आज के इस आधुनिक युग में जहां, हर कोई इतना व्यस्त हैं कि किसी के पास दूसरों के लिए समय नहीं है और समय इतना बदल गया है कि चंद पैसों के लिए लोग एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। लेकिन इन्हीं के बीच शहर के कुछ युवा ऐसा कार्य कर रहे हैं जो एक मिसाल भी है और अपने परिवार के साथ शहर का नाम रोशन कर गर्व महसूस कर रहे हैं। Panipat News

हम बात कर रहे हैं, प्रारंभ एक नई शुरूआत (रजि.) संस्था की। जो शहर में सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम करवाने के साथ-साथ गरीब कन्याओं का विवाह भी करवाते हैं और उनकी जरूरत का सम्मान भी देकर उन्हें एक बहन की तरह विदा करते हैं। सामूहिक कन्या विवाह को लेकर प्रारंभ एक नई शुरूआत संस्थान शनिवार को सेक्टर 25 स्थित दी एंबियंस गार्डन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए संस्थापक दीपक गोयल ने बताया कि एक बार फिर संस्था सर्वसाधारण हेतु हिन्दू रीति-रिवाज अनुसार समाज के सभी जाति वर्ग के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। Panipat News

आज अपने समाज में अनेक जातियां-वर्ग हैं, जिनके लिये आज के जीवन में बेटे-बेटियों का विवाह करना बड़ी जिम्मेदारी का काम है, परन्तु कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण यह पवित्र कार्य कठिन हो गया है। इसलिए संस्था ने 30 जून 2024 दिन, रविवार के शुभ दिन पर यह सम्मलेन आयोजित करने का निर्णय लिया है। रिश्तों की व्यवस्था बच्चों के माता पिता/अभिभावकों को स्वयं कानून के अंतर्गत करनी अनिवार्य है। उदाहरण स्वरूप बेटी की उम्र 18 वर्ष से अधिक व बेटे की उम्र 21 वर्ष से अधिक हो, बेटी/बेटा अविवाहित हो।

लड़की को जरूरत का सामान भी देगी संस्था | Panipat News

संस्था महामंत्री अंकुश जिंदल ने बताया कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु हम केवल व्यवस्थापक के रूप में स्थान, वर पक्ष तथा वधु पक्ष के लिए अधिकतम 20-20 कुल 40 व्यक्तियों के खान-पान हेतु तथा शादी के बाद जीवन-यापन करने हेतु आवश्यक घरेलू उपयोगी वस्तुओं को देने की व्यवस्था करेंगे।

सामूहिक विवाह के पंजीकरण के लिए कागजात जरूरी

संस्था कोषाध्यक्ष कपिल गुप्ता ने आगे बताया कि विवाह के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शपथ पत्र, 4 पासपोर्ट साइज फोटो तथा एम सी/सरपंच के लेटर हैड पर प्रमाण पत्र जमा करवाने होंगे। तो आइये! हम सब अपने आस-पास के क्षेत्र, गाँव में ऐसे जरूरतमंद भाइयों-बहिनों तक पहुँचकर उनको प्रेरित करें, जानकारी दें, सहयोग करें व अपने सामाजिक दायित्व को निभाकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। Panipat News

यह भी पढ़ें:– Uttarakhand: उत्तराखंड में कई हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में