Tree Plantation : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियालो हनुमानगढ़ के उद्देश्य को लेकर गत कई वर्षों से कार्य कर रहे मानव उत्थान सेवा समिति सदस्यों की ओर से बुधवार को जंक्शन में जिला उद्योग केन्द्र मार्ग पर विभिन्न प्रजातियों के 30 पौधे मय ट्री गार्ड लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत सीओ सिटी राहुल यादव की ओर से अमलतास का पौधा लगाकर की गई। राहुल यादव ने पेड़-पौधों को धरती का असली श्रृंगार बताते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना अहम योगदान देने का आह्वान किया। Hanumangarh News
उन्होंने कहा कि यदि पेड़-पौधे होंगे तो हमें स्वच्छ प्राणवायु के साथ-साथ छाया, फल, फूल आदि प्रचुर मात्रा में मिलेंगे। वर्तमान समय पौधारोपण के लिए सबसे अच्छा है। यदि इस मौसम में पौधारोपण कर इनकी सार-सम्भाल की जाए तो ये दोगुनी गति से पनपेंगे। इस दौरान समिति अध्यक्ष लाधुसिंह भाटी, ऋषि भारद्वाज, रमेश शाक्य, राजेन्द्र पचार, भरत शाक्य, राजाराम बिश्नोई, विपिन शर्मा, राजेन्द्र सेंगर, कलवंत बराड़, जसवीर सिंह, राजेन्द्र शाक्य सहित छोटी बच्चियों ने पौधारोपण के कार्य में भागीदारी निभाई। Hanumangarh News
MGNREGA Urban Employment Scheme : सरकारी कार्यालयों की दीवारों का बदला जा रहा रंगरूप!