श्रीमुक्तसर साहिब में 15, मलोट में 8, चक्कशेरेवाला के गांवों में 5, आलमवाला में 1, दोदा में 2 व लम्बी में 3 मामले आए सामने | Muktsar News
मलोट (सच कहूँ/मनोज)। Malout News: स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ. जगदीप चावला सिविल सर्जन के नेतृत्व में डेंगू व मलेरिया के फैलने से बचाव के लिए गतिविधियां लगातार जारी हैं। डॉ. जगदीप चावला ने बताया कि डेंगू विरोधी गतिविधियां करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमें बनाई गई हैं, जोकि प्रतिदिन घर-घर जाकर डेंगू व मलेरिया के फैलने से बचाव संबंधी लोगों को जागरुक कर रही हैं। Muktsar News
उन्होंने बताया कि अब तक श्रीमुक्तसर साहिब में डेंगू के 34 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हो चुके हैं, जिनमें 15 मामले श्री मुक्तसर साहिब में, 8 मलोट में, 5 ब्लॉक चक्कशेरेवाला के गांवों में, 1 ब्लॉक आलमवाला, 2 ब्लॉक दोदा व 3 लम्बी ब्लॉक से हैं। उन्होंने बताया कि टीमों द्वारा घरों व सार्वजनिक जगहों पर जमा पानी में पैदा हो रहे मच्छरों के लारवे को मौके पर नष्ट करवाया जा रहा है। इस मौके सुखमन्द्र सिंह जिला मास मीडिया अधिकारी, भगवान दास, लाल चन्द जिला सेहत इंस्पैक्टर सहित अन्य मौजूद थे। Muktsar News
जिला एपीडीमोलोजिस्ट डॉ. हरकीर्तन सिंह ने बताया कि डेंगू बुखार एडीज अजैपटी नामक मच्छर के काटने से फैलता है। वहीं जिला हैल्थ इंस्पैक्टर भगवान दास व लाल चन्द ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को इनमें से कोई लक्षण जैसे तेज बुखार होना, सिरदर्द, भूख कम लगना आदि हैं तो सिविल अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया जाए। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पतालों में डेंगू व मलेरिया का टैस्ट व इलाज मुफ्त होता है। Muktsar News
यह भी पढ़ें:– मिल मालिकों व आढ़तियों की मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचे सीएम मान, केन्द्र ने दिया जल्द मानने का विश्वास