स्याना में संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 38 शिकायतें

Bulandshahr News
Bulandshahr News: स्याना में संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 38 शिकायतें

मौके पर 6 शिकायतों का हुआ निस्तारण | Bulandshahr News

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: स्याना तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम गजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया। एसडीएम गजेन्द्र सिंह व सीओ दिलीप सिंह ने फरियादियों की जनसमस्याओं को सुना। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जमीन संबन्धित विवाद छाए रहे। लोगों ने जमीन से संबन्धित मामलों में की जा रही लापरवाही के लिए उप जिलाधिकारी व सीओ को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देशित कर मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण किया जबकि शेष अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम गठित कर मौके पर भेजी गई।

एसडीएम ने भूमि संबन्धित शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश दिए। एसडीएम गजेन्द्र सिंह ने राजस्व निरीक्षक और लेखपालों से उनके राजस्व ग्रामों में भूमि पैमाई संबन्धित विवादों की जानकारी लेते हुए पैमाइश के लिए स्थाई बिन्दु से पैमाइश कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ दिलीप सिंह, तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार बालेश्वर सिंह, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर, सीएचसी प्रभारी डा. अमित कुमार, स्याना व बी०बी०नगर खण्ड विकास अधिकारी सहेन्द्र कुमार सहित तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Farmers News: किसान एक रहे, तभी समस्याओं का समाधान होगा: बिजेंद्र सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here