Lok Sabha Election: पहले दिन पंजाब में 13 उम्मीदवारों ने भरे 15 नामांकन

Punjab News
Punjab News : पहले दिन पंजाब में 13 उम्मीदवारों ने भरे 15 नामांकन

पटियाला में धर्मवीर गांधी व संगरूर में सुखपाल खैहरा ने भरा नामांकन-पत्र

  • सबसे अधिक पांच नामांकन-पत्र फिरोजपुर से भरे गए

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Punjab News: लोकसभा 2024 के लिए नामांकन-पत्र भरने के पहले दिन मंगलवार को पंजाब में 13 उम्मीदवारों द्वारा 15 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए हैं। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन-पत्र दाखिल नहीं किया गया है। गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, फरीदकोट और संगरूर से एक-एक नामांकन-पत्र भरा गया है। Chandigarh News

सबसे अधिक पांच नामांकन-पत्र फिरोजपुर से भरे गए हैं। यहां 2 उम्मीदवारों ने 2-2 फार्म भरे हैं, जबकि पटियाला से तीन नामांकन-पत्र दाखिल किए गए हैं। वहीं पटियाला से कांग्रेस के उम्मीदवार डा. धर्मवीर गांधी व संगरूर से उम्मीदवार सुखपाल खैहरा ने भी नामांकन पत्र भरा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुरदासपुर से एक स्वतंत्र उम्मीदवार तरसेम मसीह द्वारा नामांकन-पत्र दाखिल किए गए हैं।  Punjab News

वहीं अमृतसर से कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से दसविंदर कौर, खडूर साहिब से आस पंजाब पार्टी के चेन सिंह, होशियारपुर से एक आजाद उम्मीदवार मोहित कुमार, आनंदपुर साहिब से पंजाब नेशनल पार्टी के दर्शन सिंह, फरीदकोट से आजाद प्रत्याशी बहादुर सिंह और संगरूर से पंजाब नेशनल पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण देव ने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। पटियाला से दो आजाद उम्मीदवारों जगदीश कुमार व डिंपल और एक भारतीय जवान किसान पार्टी के उम्मीदवार देविंदर राजपूत ने नामांकन-पत्र दाखिल किया है। फिरोजपुर से 2 उम्मीदवारों ने दो-दो नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं, जिसमें आजाद उम्मीदवार मनप्रीत कौर और अंग्रेज सिंह शामिल है। इसी तरह आजाद उम्मीदवार अरविंदर सिंह ने भी अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया है।

लोस चुनाव: नीटू शटरां वाले ने जालंधर से भरा नामांकन पत्र |  Punjab News

जालंधर लोकसभा सीट से बुधवार को पहला नामंकन-पत्र भरा गया। यह नामांकन पत्र किसी और ने नहीं बल्कि अक्सर चुनावों के दौरान चर्चा में आने वाले नीटू शटरां वाले ने भरा है। नीटू अपने बच्चों और पत्नी के साथ नामांकन भरने के लिए आज डीसी आॅफिस पहुंचे थे। बता दें कि नीटू ने बीते दिन अमृतसर में ऐलान किया था कि वह जालंधर और वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगे।  Punjab News

यह भी पढ़ें:– फिरोजाबाद कोर्ट में कार्यरत 4 कर्मचारी नहर में नहाते समय डूबे, एक गायब