भीष्ण गर्मी में डेरा श्रद्धालु बुझा रहे यात्रियों की प्यास

Thirst of the travelers who were extinguished in the heat of summer

सच कहूँ/सुभाष ऐलनाबाद। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी लगातार क्षेत्र में 45 डिग्री से अधिक तापमान से तीव्र हुई गर्मी में रेल यात्रियों की ठंडे पानी के कैम्पर से प्यास बुझाने में लगे हुए है। ताकि इस चिलचिलाती धूप में यात्रियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े। बता दें कि लगातार पिछले 4 वर्षों से डेरा सच्चा सौदा के ऐलनाबाद ब्लॉक के श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क शीतल जल सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। गर्मी के मौसम में सेवादार लगातार 100 दिन तक अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 80 से अधिक कैम्पर पानी की खपत होती है।

  • डेरा अनुयायी बोले, इंसानियत की सेवा ही हमारा धर्म

ब्लॉक भंगीदास करनैल सिंह इन्सां, जोधा राम इन्सां, जसविंदर सिंह इन्सां, डॉ. कमल इन्सां, मास्टर जयपाल इन्सां व शहरी भंगीदास संदीप इन्सां ने कहा कि जल सेवा सर्वोपरि सेवा है। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा 134 मानवता भलाई कार्य किए जा रहे हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी गई पावन शिक्षा पर चलकर ही डेरा अनुयायी इस झुलसा देने वाली गर्मी में यात्रियों के साथ पशु-पक्षियों की भी प्यास बुझा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंसानियत की सेवा ही उनका धर्म है और वो ये काम कभी नहीं छोड़ेंगे।

  • शीतल जल पीकर राहगीर, बोल रहे थैक्यू डेरा सच्चा सौदा

लंबी दूरी की लाइन पर सिर्फ हरियाणा के एकमात्र स्टेशन ऐलनाबाद पर दोपहर के समय 2 बजे से लेकर 3 बजे तक दो गाडिय़ों का आवागमन होता है। प्रत्येक गाड़ी का ठहराव केवल 2 मिनट का है। गाड़ी ठहराव होने पर तुरंत सेवादार अपने हाथों में पानी की ट्रे लेकर यात्रियों की ओर दौड़ पड़ते हैं। यात्री भी ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हुए बोलते हैं थैक्यू डेरा सच्चा सौदा। इस सेवा कार्य में डेरा अनुयायी डॉ. रूप सिंह इन्सां, बलवीर इन्सां, लालचंद इन्सां, फकीर चंद इन्सां, नरेश इन्सां, बंसीलाल इन्सां, गुलशन इन्सां व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के अन्य सेवादार अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।