युवाओं को नशा से मुक्त करना उद्देश्य | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव बावरियोंवाली ढाणी के युवाओं की ओर से शहीद संदीप नांगल की स्मृति में तृतीय प्रो कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता की शुरुआत रविवार को जिला परिषद सदस्य व पीसीसी सचिव मनीष गोदारा, सरपंच ललकार सिंह, पंच देवेन्द्र सिंह की ओर से खिलाडिय़ों का परिचय लेकर की गई। सरपंच ललकार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब की 64 टीमों के 450 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। Hanumangarh News
गांव के युवाओं ने नशा मुक्त गांव की मुहिम के तहत खेलों को बढ़ावा देते हुए खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें युवा उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं। जिला परिषद सदस्य व पीसीसी सचिव मनीष गोदारा ने कहा कि खेलों से खिलाड़ी का शारीरिक व मानसिक विकास संभव है। Hanumangarh News
युवाओं को सदैव खेलों से जुडक़र आगे बढऩे का आह्वान करते हुए गोदारा ने सरपंच ललकार सिंह की ओर से युवाओं को प्रोत्साहित कर की गई यह पहल सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल से युवाओं में चेतना तो आएगी व साथ ही गांवों से युवा खिलाड़ी भी निकलेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन में लवदीप सिंह, रणजीत सिंह, गुरजन्ट सिंह, आत्माराम, लखविन्द्र, कृष्ण, सुलखन आदि सहयोग कर रहे हैं। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– दुपहिया छोड़, चोरों ने अब बड़े वाहनों पर साधा निशाना